बलरामपुर में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर, 12 जून(हि.स.)। जिले के गैशड़ी कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे मानव कंकाल मिलने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। गैशड़ी कोतवाली के रजडेरवा चौराहा रामनगर के पास राहगीर चंदन सोनी के सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। पुलिस जांच में मानव कंकाल की पहचान पचपेड़वा के पुरानी बाजार निवासी शिव कुमार साहू पुत्र राम गोपाल साहू के रुप में हुई है। गैशड़ी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीडी मिश्रा ने बताया कि मृतक शिव कुमार साहू पिछले एक सप्ताह से गायब था। मृतक के भाई संजय साहू ने गुमशुदगी की रिपोर्ट गैशड़ी कोतवाली में छह जून को दर्ज कराई थी। शुक्रवार को गुमशुदा शिवकुमार साहू का कंकाल रामनगर के पास सड़क किनारे मिला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक अपने बहनोई के यहां अपने लड़के के साथ सोनपुर गांव में आया था, वापस जाते समय रास्ते में ही लड़के को यह कहकर घर भेज दिया कि घर चलो मैं थोड़ी देर में अभी आता हूं। तभी से वह लापता था। कंकाल को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.