प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा स्कूल फीस मांगने को लेकर विभिन्न स्थानों पर किए गए प्रदर्शन
उधमपुर, 12 जून (हि.स.)। प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकांे द्वारा फीस को लेकर अभिभावकों को तंग करने को लेकर शुक्रवार को वार्ड नंबर-20 के पार्षद जगदीश चंद्र ने अभिभावकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जगदीश चंद्र का कहना था कि निजि स्कूल वाले बच्चों के अभिभवकों को तंग कर रहे हैं कि फीस शीघ्र जमा करवाओ जबकि कोरोना महमारी के कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं तथा वह दो समय का भोजन भी बड़ी मुश्किल से पैदा कर रहे हैं। उनका कहना था कि निजि स्कूल वाले इतने गरीब भी नहीं है ंकि वह कुछ माह इंतजार नहीं कर सकते। उन्हें तो यह तीन माह की फीस माफ करनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर काशीराह के सरपंच साहिल भगत ने भी गांव वासियों के साथ कोरोना महामारी के चलते स्कूलों की फीस माफ करवाने को लेकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी। उनका कहना था कि कोरोना महामारी के कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं तथा भोजन का भी बड़ी मुश्किल से गुजारा हो रहा है। स्कूलों को चाहिए कि बच्चों की फीस माफ की जाए या फिर आधी की जाए ताकि लोगों को मुश्किल न हो। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in