पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने की कोरोना संदिग्धों की जांच
पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने की कोरोना संदिग्धों की जांच

पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने की कोरोना संदिग्धों की जांच

- कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये दो लोग हॉट स्पॉट से भागे कानपुर, 12 जून ( हि.स.) । जनपद में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांचे तेज कर दी है। इसके बावजूद लोग अभी भी विभाग का सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की सहायता लेना शुरु कर दिया और शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ हॉट स्पॉट इलाके हूलागंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जांच की गयी। इस दौरान भी दो ऐसे लोग रहे जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे और हॉट स्पॉट इलाके को छोड़कर दूसरी जगह भाग निकले। हरवंश मोहाल थानाक्षेत्र के हूलागंज चौकी के पास बीते दिनों कुछ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसको लेकर प्रशासन ने इस इलाके को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया और किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गयी। इस क्षेत्र में उन लोगों को चिन्हित किया जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में रहे और उन्हे जांच कराने के लिए भी कहा गया। इसके बावजूद संपर्क में आये लोग जांच कराने से बचते रहे। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से मदद मांगी और आज पुलिस टीम के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। वहीं दूसरी ओर दो ऐसे लोग हॉट स्पॉट इलाके को छोड़कर दूसरी जगह भाग निकले जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सीधे संपर्क में रहे। ऐसे में पुलिस टीम अब उनका पता लगा रही है और सूत्र बताते हैं कि पुलिस को सूचना मिल गयी है कि यह लोग जाजमऊ में रह रहे हैं। सीओ श्वेता यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सहायता मांगी थी और लगभग पचास संदिग्ध लोगों की जांच करायी गयी है। इसके साथ ही इलाके को पूरी तरह से सीज कर सेनिटाइजिंग भी करायी जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सीओ श्वेता यादव, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह, एलआईयू के संजीव दीक्षित मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.