पांच महीनों से मजदूरी के लिए भटक रहे एनएमडीसी के मजदूर
जगदलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)।जिले के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट में मजदूरों को उनकी कंपनी बीके इंजीनियर के द्वारा पिछले 5 महीने से मजदूरी नहीं देने से इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों ने बताया कि बीके इंजीनियर कंपनी में 60 से अधिक मजदूर झारखंड, बिहार, ओडिसा और स्थानीय हैं, मजदूरी मांगने पर उन्हें धमकी दी जाती है। बीके इंजीनियर कंपनी के सुपरवाइजर से लेकर मालिक भी बिना मजदूरी दिए फरार हो गए है। एनएमडीसी स्टील प्लांट में मजदूरों को मजदूरी नहीं देने का मामला लगाातार सामने आ रहे हैं जिसका संज्ञान एनएमडीसी को भी लेना चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीके इंजीनियरिंग नामक एक कंपनी में काम करने वाले 60 मजदूरों को पिछले फरवरी 2020 माह से कंपनी के संचालक द्वारा इन्हें उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। एनएमडीसी प्रबंधन को जब इस मामले में बताये जाने पर उनके द्वारा आश्वासन दिया जाता है। मजदूरों का कहना है कि इस संकटकाल के दौर में उन्हें पैसे नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों ने प्रबंधन से उनके मेहनताना दिलाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूरों की 1 महीने की मजदूरी 10 से 15 हजार है, ऐसे में 60 मज़दूरो के लगभग 30 लाख रुपये बिना भुगतान किए हैं। बीके इंजीनियर का मालिक व सुपरवाइजर फरार हो गये हैं। नगरनार थाना एवं जिला प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन कहीं से भी कोई सहयोग नहीं मिला है। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in