पति के परिचितों पर उत्पीड़न का आरोप
हरिद्वार, 12 जून (हि.स.)। कनखल निवासी युवती ने अपने पति के कुछ परिचित लोगों पर गलत हरकतें करने व मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कनखल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह युवती कनखल के एक प्रशिक्षण संस्थान में प्रोफेसर है। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने कहा है कि उसके पति बिल्डर हैं। पति के परिचित धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश व राकेश शर्मा निवासी जगजीतपुर का घर आना- जाना है। दोनों लोग उस पर गलत निगाह रखते हैं। कई बार पति की अनुपस्थिति में घर आकर गलत हरकत करते हैं।उसने कई बार विरोध भी किया। पति को बताया तो उसने लोकलाज के चलते चुप रहने को कहा। इससे उन लोगों की हरकतें बढ़ती गईं। दूसरी ओर इस मामले में पैसों के लेनदेन व धोखाधड़ी की वजह भी सामने आई। इस पर युवती का कहना है उक्त दोनों व्यक्तियों ने अपने गंदे इरादे में कामयाब न होते देख प्रतिशोधात्मक रूप से उसके पति पर झूठा केस दर्ज कराया है। इससे उसके पति मानसिक रूप से इतना परेशान हो गए कि घर छोड़कर कहीं चले गए । वह कुछ दिन बाद वापस आ गए। युवती ने स्वीकार किया कि उसका पति उक्त दोनों व्यक्तियों से ली गई रकम लौटाना चाहता है और उसने कुछ चेक भी दिए परन्तु आर्थिक तंगी के चलते व संबंधित व्यक्तियों के के अत्यधिक दबाव से वह व उसका पूरा परिवार गहरे सदमे में है। युवती ने इस पूरे प्रकरण की पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in