नाबालिका की खुदकुशी के मामले में दूसरा नाबालिग गिरफ्तार
नाबालिका की खुदकुशी के मामले में दूसरा नाबालिग गिरफ्तार

नाबालिका की खुदकुशी के मामले में दूसरा नाबालिग गिरफ्तार

अशोकनगर, 12 जून(हि.स.)। दस दिन पूर्व एक नाबालिका के शव मिलने पर पुलिस ने उसके नाबालिग साथी को उसकी खुदकुशी का दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है। मामला जिले के कचनार थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार को थाना प्रभारी पूनम सेलर ने बताया कि 2 जून को एक 16 वर्षीय लडक़ी का शव उसके घर के सामने खेत की मेड़ के पास पड़ा हुआ मिला था। जिस पर से पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि मृतका से उसका एक 17 वर्षीय साथी प्रेम संबंध रखता है। शक के आधार पर नाबालिग से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया। थाना प्रभारी सेलर ने बताया कि चूंकि नाबालिग के दबाव से तंग आकर लडक़ी द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी की गई थी, जिसका पता जब लडक़े को लगा पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से लडक़े ने मृतका को फंदे से उतारकर खेत की मेड़ के पास ही डाल दिया था। थाना प्रभारी सेलर ने बताया कि शक के आधार पर जब आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की गई और उसका मोबाइल की जांच की गई तो उसने पूरा राज उगलते हुए अपना जुर्म पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया। पुलिस ने नाबालिग आरोपित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए बाल सम्प्रेषण गृह भेजने की कार्रवाई की। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.