दुर्ग जिले में आज शाम तक मिले 12 संक्रमित मरीज
दुर्ग जिले में आज शाम तक मिले 12 संक्रमित मरीज

दुर्ग जिले में आज शाम तक मिले 12 संक्रमित मरीज

दुर्ग 23 जुलाई (हि.स.)। गुरुवार की शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में दुर्ग जिले से कुल 12 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। सभी 12 मरीज रहवासी क्षेत्रों से हैं। शासकीय एकांतवास केंद्र सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज शाम तक जिले से 12 मरीजों की पुष्टि की गई है। आज मिले सभी मरीज शहरी क्षेत्र से हैं। दोपहर के बाद मिले 6 मरीजों में शारदा पारा भैरव बस्ती कैंप 2 भिलाई से 39 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया है खुर्सीपार क्षेत्र के शहीद वीर नारायण सिंह नगर से 35 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। रिसाली चौक, सेक्टर 8 सड़क 40 ,चौहान टाउन जुनवानी एवं आपा पारा दुर्ग में भी एक एक पुरुष संक्रमित मिले हैं। इसके पूर्व दोपहर तक 6 मरीजों की पुष्टि हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार /अभय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.