दुर्गुकोंदल सप्ताहिक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया पंचायत ने
दुर्गुकोंदल सप्ताहिक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया पंचायत ने

दुर्गुकोंदल सप्ताहिक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया पंचायत ने

कांकेर, 23 जुलाई(हि.स.)।जिले के ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल मुख्यालय का सप्ताहिक बाजार प्रत्येक शुक्रवार को लगता है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस सप्ताह 24 जुलाई 2020 का सप्ताहिक बाजार बंद रखने का निर्णय ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल के द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक सप्ताहिक बाजार बंद करने के लिए सरपंच ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल पार्वती सोरी, जनपद सदस्य राधा जैन के मार्गदर्शन में तहसीलदार दुर्गुकोंददल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर, थाना प्रभारी दुर्गुकोंदल को ग्राम पंचायत दुर्गुकोंदल के द्वारा एहतियातन उठाए गए कदम के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है। सरपंच पार्वती सोरी ने कहा कि दुर्गुकोंदल ग्राम पंचायत मुख्यालय में लगने वाला बाजार काफी बड़ा होता है जहां पर व्यापारी दूर-दूर से आते हैं, दल्ली राजहरा, पखांजूर, बांदे, दुर्ग, कांकेर से व्यापारी आते है जिससे संक्रमण बढ़ने की संभावना है। अत: सप्ताहिक बाजार को बंद रखने का निर्णय ग्राम पंचायत के द्वारा लिया गया है। जिसका समर्थन पूरा ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र की जनता से प्राप्त हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.