दीवार में दबकर एक बच्चे की मौत एक महिला गंभीर
कोंडागांव, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आंवराभांटा सोडापारा में पुराने घर की दीवार के गिरने से उसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे रायपुर भेजा गया। प्रप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 9 बजे फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आंवराभांटा सोडापारा में घायल महिला रामेबाई नेताम पति नाथूराम नेताम अपने घर बाड़ी में स्थित पुराने मकान की दीवार से ईट निकालने में जुटी हुई थी। उस दौरान मृतक बालक भूपेंद्र नेताम पिता हेमसिंह नेताम साढ़े 4 वर्ष वहीं खेल रहा था। दीवाल से ईट निकालने के चलते पुराने मकान की दीवार गिर गर्ई, जिससे महिला और बालक उसकी चपेट में आ गए। दीवार से दबकर बालक भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और महिला रामेबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तत्काल परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे रायपुर रिफर किया गया हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in