तीन-तीन किलो वजनी दो आईइडी बरामद
तीन-तीन किलो वजनी दो आईइडी बरामद

तीन-तीन किलो वजनी दो आईइडी बरामद

दंतेवाड़ा, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातधार पुलिया के आगे पल्ली-बारसूर मार्ग पर मंगनार चौक के पास नक्सलियों द्वारा लगाएगए तीन-तीन किलो वजनी दो आईईडी बम रविवार को जिला बल और सीआरपीएफ 195बटालियन के जवानों के द्वारा सतर्कता बरतते हुए बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सातधार पुलिया के आगे पल्ली-बारसूर मार्ग पर मंगनार चौक के पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए 03-03 किलो के दो आईइडी बम लगा रखा था। जिला बल और सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों के द्वारा सर्चिंग के दौरान जवानों की मुस्तैदी से बरामद आईइडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया है। जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर-पोस्टर और पांपलेट भी बरामद किए हैं। इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.