तकनीकी पाठ्यक्रमों के ल‍िए इस शैक्षण‍िक सत्र नहीं होंगे प्रवेश परीक्षा, अंकों के आधार पर होगा प्रवेश
तकनीकी पाठ्यक्रमों के ल‍िए इस शैक्षण‍िक सत्र नहीं होंगे प्रवेश परीक्षा, अंकों के आधार पर होगा प्रवेश

तकनीकी पाठ्यक्रमों के ल‍िए इस शैक्षण‍िक सत्र नहीं होंगे प्रवेश परीक्षा, अंकों के आधार पर होगा प्रवेश

रायपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड-19 महामारी के कारण फैले संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए तकनीकी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को नहीं कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अवर सचिव मोतीराम खूंटे ने रविवार को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक व्यापम की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी और पीएमसीए के स्थान पर उक्त पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की पात्रता निर्धारित शैक्षणिक और अर्हता के अनुसार अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति दी गई है। इसी तरह अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग एवं मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स और एनाइसीईटी के स्थान पर उक्त तकनकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की पात्रता के लिए निर्धारित अर्हता के अनुसार अर्हकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.