ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

फतेहपुर, 12 जून (हि.स.)। बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई बैठका चैराहे के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार जहां एक युवक की घटनास्थल में ही मौत हो गई वहीं उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे गम्भीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर दुबेपुर निवासी रामू उर्फ आशू पुत्र जगतपाल अपने साथी अनुज पुत्र राम प्रताप निवासी गोसाईंखेडा के साथ अपने गांव दूबेपुर जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार देवमई बैठका चैराहे के समीप पहुंचे तभी देवमई की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कुचलकर रामू उर्फ आशू (28 वर्ष) पुत्र जगतपाल की मौके पर ही मौत हो गई और अनुज पुत्र राम प्रताप गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना बकेवर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बधाया। पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर नं0 यूपी-71के/1648 को कब्जे में ले लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.