जिम बंद होने से मोबाइल के आदि हो रहे युवा- रिशी
जिम बंद होने से मोबाइल के आदि हो रहे युवा- रिशी

जिम बंद होने से मोबाइल के आदि हो रहे युवा- रिशी

जम्मू, 12 जून (हि.स.)। जम्मू कंटोनमैंट क्षेत्र के समाज सेवक रिशी दत्त शर्मा (जंगी) ने सरकार से मांग की है कि जम्मू कश्मीर के सभी जिमों को खोला जाएं। उन्होंने तर्क दिया है कि लॉकडाउन के कारण बंद हुए जिम अभी तक नहीं खोले गए है जबकि शराब की दुकानों तक को प्रशासन ने खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जिम बंद होने से युवा पूरा दिन घर पर मोबाइल में या तो चैट में व्यस्त रहते हैं या फिर गेमों को खेल कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे में उनका सभ्भाव परिवार व लोगों के प्रति चिढ़चढ़ा सा हो रहा है जो कि एक मानसिक तनाव की पहली सीढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने अनलॉक-१ के नियमों की पालना करते हुए जिस प्रकार अन्य गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है उसी प्रकार वो जिम आदि को भी खोल सकता है। वो जिम में आने वाले युवाओं के समय में फेरबदल कर सकता है और कम संख्या में एक समय में युवाओं को जिम में जाने की अनुमति प्रदान करें। इससे युवाओं की शरीरिक क्षमता भी बनी रहेगी और मोबाइल से दूर होकर अन्य प्रकार की गतिविधि करने के कारण उनका मानसिक तनाव भी दूर होगा। उन्होंने कहा कि हमारी एलजी प्रशासन से मांग है कि युवाओं की बेहतरी के लिए उन पर पाबंधी न लगाकर जिम आदि को खोलकर युवाओं को अपने आप को तंदरुस्त रखने का एक मौका दें ताकि वो मानसिक तनाव का शिकार होकर गलत रास्तों की तरफ न बढ़ जाएं। हिन्दुस्थान समाचाार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.