जल संरक्षण को लेकर डीएम ने अधीनस्थों संग की बैठक
- मथुरा जिले 42 श्रमिकों से कराया जा रहा है मनरेगा के तहत तालाबों की खुदाई का कार्य मथुरा, 12 जून (हि.स.)। जल संरक्षण दिवस को लेकर शुक्रवार शाम जिले के डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बैठक में कहा कि जनपद में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत तालाब भरने के लिए गूलें तथा तलाबों की खुदाई करवाते हुए वहां वृक्षारोपण करवाया जा सके। जिले में अब तक 42 हजार श्रमिकों से मनरेगा के तहत कार्य करवाया जा रहा है। शुक्रवार कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार सभी श्रमिकों को कार्य दिया जाना है, इसलिए ज्यादा-ज्यादा संख्या में मजूदरों को कार्य दिया जाये। जल संरक्षण दिवस को लेकर श्रीमिश्र ने कहा कि जल संस्थान एवं संबंधित विभाग सभी टीटीएसपी टंकियों को ठीक रखें तथा खराब हैण्डपम्पों को तुरन्त ठीक कराया जाये एवं समूह पेयजल योजना पर विशेष ध्यान दिया जाये। जल स्तर को ऊंचा उठाने एवं खारे पानी को मीठा बनाने के लिए हमें खेतों का पानी खेतों में रोकना होगा। तालाब, झील आदि अन्य उपायों के माध्यम से जल को एकत्रित करना होगा। वहीं सीडीओ नितिन गौड़ ने डीएम को बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत 42 हजार श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा है, साथ ही जो मजदूर कार्य करने के इच्छुक हों, उनके जॉब कार्ड खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बनाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 441 ग्राम पंचायतों में गूल एवं वृक्षारोपण की तैयारियों का कार्य चल रहा है, साथ जल संरक्षण हेतु 248 ग्रामों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। ये रहे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, पीडी बलराम सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन, डीएसटीओ अजया चौधरी सहित सिंचाई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in