खदान विस्फोट अपडेट: एक और मजदूर की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 3
5 घायलों में से दो को कानपुर किया रिफर महोबा, 12 जून (हि.स.)। शुक्रवार को जिले की सबसे बड़ी गिट्टी की मण्डी कहे जाने वाले कबरई थाना क्षेत्र में पत्थर की खदान में बिछे बारूद पर आकाशीय बिजली गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि दो अन्य गंभीर घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र भेजा गया। वहां दोनों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। मलबे में दबे 3 अन्य घायलों को भी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मद्द से निकाल लिया है। पुलिस कप्तान ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया। शुक्रवार को दोहपर के समय कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के सिजरा पहाड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने से हाहाकार मच गया। घटना में खदान में पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए बारुद पर बिजली गिरने से भीषण धमाके के साथ विस्फोट हो गया। मौके पर उपस्थित मजदूर डालचन्द्र,बाला व गुड्डू की मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल हरप्रसाद व अनुरुद्ध को उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र भेजा गया। वहां से दोनों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए कानपुर के लिए रिफर कर दिया है। तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में खदान की भारी चट्टान भी टूट गई। साथ ही मलबा गिरने से मलबे में कुछ उपस्थित मजदूर भी दब गए थे। जिन्हें पुलिस ने रैस्क्यू आॅपरेशन के दौरान निकाल लिया। इसमें पांच अन्य मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। चारों ओर चीख पुकार मची हुई थी। घटना की सूचना पर कबरई थाना प्रभारी सहित जिले के आलाधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे। जिलाधिकारी व कप्तान ने मौके का मुआयना करते हुए मजदूरों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने को कहा। साथ ही पुलिस कप्तान मणिलाल पाटीदार ने इस घटना की गहन जांच करने के निर्देश देते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने मामले में पहाड़ के पट्टेधारक के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/महेन्द्र-hindusthansamachar.in