कोरोना पॉजिटिव महिला को कोविड-19 अस्पताल देवघर में कराया गया शिफ्ट
कोरोना पॉजिटिव महिला को कोविड-19 अस्पताल देवघर में कराया गया शिफ्ट

कोरोना पॉजिटिव महिला को कोविड-19 अस्पताल देवघर में कराया गया शिफ्ट

देवघर, 12 जून (हि.स.)। देवघर के मधुपुर अनुमंडल के कोरों की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव। मधुपुर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल व बाबा नायक में कराई थी इलाज लाइफ लाइन वा बाबा नायक को पुलिस ने किया सील । कोरो की रहने वाली एक महिला जो कि मधुपुर में पहले इलाज करवा रही थी लेकिन डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बंगाल भेज दिया जब बंगाल में इलाज शुरू हुआ तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद इस महिला को देवघर के मां ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। महिला के सामने आने के बाद देवघर के मधुपुर स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल और जांच केंद्र को सील कर दिया गया है। इसके अलावा अब प्रशासन महिला के करीब आए उन व्यक्तियों की तलाश में भी जुट गई है । गौरतलब है कि इसके पहले मधुपुर से पांच कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिन्हें मां ललिता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था बाद में 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मधुपुर में हड़कंप मच गया है क्योंकि इस हॉस्पिटल और जांच केंद्र में कई लोगों ने इलाज करवाया होगा और कई लोग इनके संपर्क में आए होंगे लिहाजा अस्पताल की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण के डर का माहौल बन गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सुनील कुमार/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.