कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये लोगों को किया चिन्हित
कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये लोगों को किया चिन्हित

कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये लोगों को किया चिन्हित

नजीबाबाद (बिजनौर), 12 जून (हि.स.)। एसडीएम संगीता, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, डा. सर्वेश निराला, डा. कोनैन अली ने दाऊदपुर नन्हेड़ा पहुंचकर गांव को सेनेटाइज कराने के साथ गांव को सील कर दिया है। प्रशासन ने परिजनों को घर पर ही तत्काल प्रभाव से एकांतवास किया। प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मृतक व्यक्ति के उन संबंधियों और परिचितों को चिह्नित कर रहा है, जो बेेटे और बेटी की शादी में शामिल हुए थे। शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सर्वेश निराला, डॉ. कौनेन अली के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने घर-घर जाकर रोगियों को प्रवासी श्रमिकों को चिह्नित करने का अभियान शुरू किया है। अभियान में शामिल आईओ राजेंद्र कुमार, कुमार सिंह, डब्लूएचओ के दिनेश कुमार ने बताया कि 174 घरों का सर्वे किया जाएगा। उधर, कोरोना पॉजिटिव के परिजनों और संपर्क में आए 61 लोगों को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने एकांतवास के लिए चिह्नित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.