कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में निकला फ्लैग मार्च
साढे 3 घंटे तक शहर के सभी प्रमुख स्थानों एवं चौक चौराहों से गुजरा, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का दिया संदेश दुर्ग 23 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार 23 से 29 जुलाई तक शहर के 10 नगरी निकायों एवं 17 ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन शुरू हो गया। सुबह जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से शहर के तीनों ही सबडिवीजन क्षेत्र में साढ़े 3 घंटे तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर भी शामिल हुए। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन सुबह 7 बजे से नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग क्षेत्र से फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई । नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला ने बताया कि फ्लैग मार्च का काफिला दुर्ग शहर के सभी प्रमुख बाजारों प्रमुख मार्गो में इंदिरा मार्केट शनिचरी बाजार, तकिया पारा, मोहन नगर, सिकोला भाठा, उरला, कादंबरी नगर, पदमनाभपुर से होता हुआ भिलाई नगर सब रीजन में प्रवेश किया। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर अजीत यादव ने बताया कि यहां से मार्च रिसाली, पंथी चौक , सिविक सेंटर , सेक्टर 6 सेंट्रल एवेन्यू , सुपेला होते हुए होते हुए छावनी सब डिवीजन क्षेत्र में प्रवेश किया। फ्लैग मार्च छावनी क्षेत्र के सभी प्रमुख बाजारों से होकर गुजरा और खुर्सीपार क्षेत्र में समाप्त हुआ । जिन क्षेत्रों से होते हुए फ्लैग मार्च गुजरा वहां पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आम जनों के मध्य संदेश दिया गया कि लॉकडाउन अवधि में अपने घरों पर ही रहें एवं नियमों का पालन करें और लॉकडाउन को सफल बनाएं साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभय जावड़े / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in