कटने के लिए बंधे दो गौवंश बरामद, दस गिरफ्तार
औरैया, 12 जून (हि. स.)। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में गौकशी कर रहे दो महिलाओं सहित दस लोगो को पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कटने के लिए बधे दो गौवंशों सहित गिरफ्तार किया है। जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। मौके से छुरी, कुल्हाड़ी, चापड़ बरामद हुआ है। जनपद के फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित गांव हसनपुर में गौकशी की सूचना पर शुक्रवार को फफूंद पुलिस ने जाकिर के घर के अंदर हाथ पैर बंधे डले दो गौवंशों सहित मौके से कानपुर देहात निवासी गुलफाम, राजा, हामिद, शकील, अकील, इरशाद, सोनू, अकील, रजिया और हसनपुर गांव निवासी अनीसा बेगम को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच जाकिर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घटना स्थल से पांच छुरी,दो गौवंश जिनके कटने के लिए हाथ पैर बंधे हुए थे,कुल्हाड़ी,चापड़ आदि सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया कि मौके से दो गौवंश बधे मिले थे, जिन्हें सहार की गोशाला में भेजा गया है। साथ ही 10 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गयी। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/दीपक-hindusthansamachar.in