एटीएम कार्ड बदलकर शासकीय कर्मचारी के खाते से उड़ाए 80500 रूपये
एटीएम कार्ड बदलकर शासकीय कर्मचारी के खाते से उड़ाए 80500 रूपये

एटीएम कार्ड बदलकर शासकीय कर्मचारी के खाते से उड़ाए 80500 रूपये

पन्ना, 12 जून (हि.स.)। पन्ना के शाहनगर ग्राम में एक शासकीय कर्मचारी के साथ 80 हजार 500 रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शाहनगर ग्राम में भारतीय स्टेट बैंक में एटीएम मशीन से पैसा निकालने गए शासकीय कर्मचारी मिरखू लाल वर्मा पुत्र भग्गी लाल वर्मा जो शासकीय महाविद्यालय शाहनगर में पदस्थ है भारतीय स्टेट बैंक शाहनगर में स्थापित एटीएम मशीन से 8 जून दोपहर 3 बजे के लगभग एटीएम मशीन से पैसा निकालने गया हुआ था एटीएम से दस दस हजार करके दो बार निकाला एटीएम मशीन में काफी भीड़ होने के चलते जल्दबाजी में हितग्राही मिरखू लाल वर्मा पैसा निकाल कर वही एटीएम मशीन के सामने पैसा गिनने लगा और एटीएम कार्ड मशीन में ही लगा छूट गया जो अज्ञात व्यक्ति पीछे खड़ा था वह व्यक्ति मुझे एटीएम कार्ड निकाल कर दिया । एटीएम कार्ड को बिना देखे जेब में रखकर घर चला आया 11 जून को पुनः घरेलू खर्च के लिए पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन पहुंचा स्वयं का एटीएम कार्ड समझ कर अपना पासवर्ड बार-बार डाल रहा था जब पैसा नहीं निकला तो इसकी शिकायत भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर शाहनगर से की। उन्होंने मैनेजर से कहा कि एटीयम कार्ड से पैसा नहीं निकल रहा है, जब मैंनेजर साहब ने मेरा अकाउंट बैलेंस चेक किया तो पता चला कि खाते मे मात्र 138 रूपये ही शेष है यह सुनते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए जब एटीएम कार्ड को गौर से देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति का एटीएम कार्ड था आपने बताया कि मुझे पैसा निकलने की किसी प्रकार की जानकारी नहीं हुई पीछे खड़े ठग ने धोखे से एटीएम बदलकर ठगी की है जिसकी लिखित शिकायत मैने शाहनगर पुलिस थाने में की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पांडे/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.