आम तोड़ने के विवाद में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या
कौशाम्बी, 12 जून (हि.स.)। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में बाग से बच्ची के आम उठाने के विवाद में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को हुयी घटना में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटना में पीड़ित पक्ष ने तीन लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। गौरतलब है कि टिकरी नागी गांव के रहने वाले मानसिंह (46) पुत्र स्व मौजी लाल की बेटी रोली ने गांव के बाग से आम उठा लिया। आरोप है कि बाग की रखवाली कर रहे ज्ञान सिंह लोध ने रोली को गालिया देते हुए भगा दिया। रोली ने घटना की जानकारी घर पहुंच कर अपने पिता को दी। मानसिंह ने इस बात को ज्ञान सिंह से पूंछा। बातचीत के दौरान ज्ञान सिंह व उनके बेटे उदय सिंह व फूल सिंह ने मान सिंह को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के बेटे विपिन की तहरीर पर आरोपित ज्ञान सिंह, उदय सिंह व फूल सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर पोस्ट-मार्टम की कार्यवाही कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in