अपडेट.. मप्र में इस सप्ताह अच्छी बारिश की संभावना
भोपाल, 12 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में प्री -मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह महाराष्ट्र में दस्तक देने के बाद शुक्रवार को पड़ौसी राज्य छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है। शुरुआत दक्षिणी हिस्सों में हो चुकी है। धीरे-धीरे पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। 13 और 14 जून से भोपाल समेत आसपास के इलाकों में वर्षा होने का अनुमान है। जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, कटनी, देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, पन्ना, रीवा, छतरपुर, समेत कई ऐसे जिले होंगे जहां भारी वर्षा इस सप्ताह हो सकती है। पूर्वी हिस्सों में मॉनसून जल्द ही दस्तक दे सकता है। वहीं, गुना और ग्वालियर समेत उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अधिक बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इस सप्ताह बारिश देखने को मिलेगी। यानि इस सप्ताह मध्य प्रदेश के लोगों को एक तरफ गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है तो दूसरी ओर खेती का काम भी रफ्तार पकड़ने वाला है। भोपाल में भी गुुरुवार को देर रात जोरदार बारिश हुई। इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ पानी बरसा और आकाशीय बिजली गिरने से अनूपपुर जिले में पांच लोगों की मौत हो गई। हालांकि, शुक्रवार को सुबह से राजधानी भोपाल में तेज धूप खिली हुई है, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। शाम तक यहां बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। भोपाल मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक यूके सरवटे ने बताया कि मध्यप्रदेश में प्री-मानसूनी गतिविधियों के कारण कहीं बारिश तो कहीं बिजली चमकने की स्थिति बन रही है। मध्यप्रदेश में मानसून के पहुंचने की तय तारीख 15 जून मानी जाती है। पहले इसके पांच दिन देरी से आने का पूर्वानुमान लगाया गया था, लेकिन वर्तमान में बन रहे सिस्टम के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय पर राज्य में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 जून की रात तक यह प्रदेश में प्रवेश करेगा और 16 जून की सुबह तक यह जबलपुर संभाग में पहुंच चुका होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मानसून 19 जून तक पूरे राज्य में छा जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में तथा छतरपुर, सागर दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट एवं मंडला जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में तथा सागर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट एवं मंडला में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in