अनलॉक में शारीरिक दूरी को भूले लोग
हरिद्वार, 12 जून (हि.स.)। अनलॉक-01 में छूट मिलते ही लोग सारी गाइड लाइन भूल गए हैं। कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगार तरीका सार्वजनिक स्थलों पर कम जाना और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना है। लेकिन कई लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा रुड़की में देखने को मिला है। यहां गर्मी से निजात पाने के लिए बच्चे रजवाहे में डुबकी लगाकर कोरोना को दावत दे रहे हैं। कोरोना महामारी का अभी तक अंत नहीं हुआ है। भारत में इस बीमारी की रोकथाम के लिए लॉक डाउन का सहारा लिया गया। आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने पर अनलॉक-01 की घोषणा की गई। इसके साथ ही सवा दो महीने से घर में कैद लोगों को मानो आजादी मिल गई। लोग गर्मी के बचने के लिए नदी के किनारे पहुंचकर मौज-मस्ती करने लगे। इस दौरान सभी ने शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाईं। रुड़की में गंगनहर से निकलने वाले रजवाहे में रोज गांव के लोग नहाने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान वे न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही कोरोना की रोकथाम के लिए जारी की गई अन्य गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। जिस तरह से लोग बेखौफ होकर रजवाहे में नहा रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि इनमें अब कोरोना का कोई खौफ नहीं रहा। इस बारे में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि ये मामला मीडिया के जरिए उनके संज्ञान में आया है। कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया है। जो भी लोग मौके पर मिलेंगे उनके खिलाफ कानून कार्रवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in