Loksabha Polls : शाम 05:00 बजे तक राजस्थान में 59.19% वोटिंग; निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी पर सबकी निगाहें

India General Election 2024 : राजस्थान में शाम 05:00 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। पीएम मोदी और अन्य बड़े नेताओं की अपील के बाद मतदान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। देश में लोकसभा के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल 2024 को मतदान हो रहा है। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर जनता वोटिंग कर रही है। वोटिंग शाम 6 बजे खत्म हो जाएगी। वहीं राजस्थान में भी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर 01:00 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक वोटिंग त्रिपुरा में 76.80 प्रतिशत हुई है। राजस्थान में शाम 05:00 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। पीएम मोदी और अन्य बड़े नेताओं की अपील के बाद मतदान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। साथ ही प्रशासनिक अपील और व्यवस्थाओं का भी असर देखने को मिल रहा है।

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों में शाम 05:00 बजे तक मतदान प्रतिशत

अजमेर में 52.38 प्रतिशत

उदयपुर में 59.54 प्रतिशत

कोटा में 65.38 प्रतिशत

चित्तौड़गढ़ में 61.81 प्रतिशत

जालौर में 57.75 प्रतिशत

जोधपुर में 58.35 प्रतिशत

झालावाड़-बारां में 65.23 प्रतिशत

टोंक-सवाई माधोपुर में 51.92 प्रतिशत

पाली में 51.75 प्रतिशत

बांसवाड़ा में 68.71 प्रतिशत

बाड़मेर में 69.79 प्रतिशत

भीलवाड़ा में 54.67 प्रतिशत

राजसमंद में 52.17 प्रतिशत

रविंद्र सिंह भाटी की जनसभा में उमड़ती है भीड़

आज देश में लोकसभा चुनाव की दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान जारी है। चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं। राज्य में 152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राजस्थान की कोटा लोकसभा सीट से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। कोटा लोकसभा सीट पर ओम बिरला का 10 साल से अपना कब्जा रहा है। वहीं जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी भी काफी चर्चा में रहे हैं, वह बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी जनसभा में काफी तादात में भीड़ एकत्रित होती हुई देखी गई है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in