Loksabha Election: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- हार के डर से छोड़ा अमेठी का मैदान

Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में केवल रायबरेली एक ऐसी सीट थी जिसमे कांग्रेस ने वर्ष 2019 में जीत दर्ज करी थी।
Rahul Gandhi and Smriti Irani
Rahul Gandhi and Smriti Iraniraftaar.in

नई रफ्तार डेस्क। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने को लेकर बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा कि यह इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 80 लोकसभा सीटों में से 79 वीं लोकसभा सीट बीजेपी को दे दी है। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि उनकी पार्टी का उत्तर प्रदेश में क्लीन स्वीप करने की संभावना है। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए यह बड़े गर्व की बात है कि साधारण बीजेपी कार्यकर्ता ने गांधी परिवार को अमेठी से पैकिंग के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल रायबरेली एक ऐसी सीट थी जिसमे कांग्रेस ने वर्ष 2019 में जीत दर्ज करी थी।

इस तरह मैदान छोड़कर नहीं जाते

स्मृति ईरानी ने एक चैनल को 3 मई 2024 को इंटरव्यू में यह सब बातें कही। समृति ईरानी से जब कांग्रेस के अमेठी लोकसभा सीट के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को टिकट देने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुलकर इस सवाल का जवाब दिया। स्मृति ईरानी से किशोरी लाल शर्मा को जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को मौका दिया गया है पर सवाल किया गया था। जिस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि जिन लोगों ने राजनीति देखी होगी उन्हें पता चल गया होगा कि उन्हें कब धोखा दिया जा रहा है। स्मृति ईरानी ने दावा किया कि अगर गांधी परिवार को अमेठी लोकसभा सीट में जीतने की थोड़ी भी उम्मीद होती तो वे इस तरह मैदान छोड़कर नहीं जाते।

वर्ष 2019 में पहले ही राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से हराया था

स्मृति ईरानी से यह सवाल भी किया गया कि क्या वह चाहती हैं कि राहुल गांधी उनके खिलाफ चुनाव लड़े। इसको लेकर स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए कहा कि वह वर्ष 2019 में पहले ही राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से हराया था और इतिहास रच दिया था। स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से पहली बार नहीं भागे हैं। वह वर्ष 2019 में ही भाग गए थे। बस अंतर इतना ही है कि पिछली बार उन्होंने वायनाड में आराम मांगा था और इस बार वह अमेठी से चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं। इस प्रकार राहुल अमेठी से दूसरी बार लड़ाई से पीछे हटे हैं। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in