स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर फेंका गया जूता, आगरा रैली के दौरान हुई घटना

आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर फेंका गया जूता
Swami Prasad Maurya
Swami Prasad Mauryaraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आगरा में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंक दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्स भीड़ से चलकर स्टेज के पास आया और उसने जूता फेंक दिया है। जूता फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है।

जूता फेंकने वाले व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र धाकड़ है

स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति को मौर्य के समर्थकों ने पकड़ लिया था और उसकी खूब पिटाई की। पुलिस ने जूता फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जूता फेंकने वाले व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र धाकड़ है। जानकारी के अनुसार वह नगला धाकड़ का रहना वाला है। वह किसी हिंदूवादी संगठन का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य अपने प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में वोट मांगने के लिए आगरा के डैकी थाना क्षेत्र में माता सती मंदिर पर जनसभा में गए थे। जैसे ही वह जनसभा को संबोधित करने के लिए माइक के पास आये और भाषण देने लगे तो वहां भीड़ में बैठे व्यक्ति ने अपना जूता निकालकर स्वामी प्रसाद की तरफ फेंक दिया। हालांकि जूता स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं लगा।

स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्म और सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान देते रहते हैं

जूता फेंकने की घटना से पहले स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले को आगरा जिले के फतेहाबाद में रोककर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे और कार पर स्याही तक फेंकी गई। इसको लेकर पुलिस और अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में काफी तकरार की स्थिति बन गई थी। योगी युथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वाले, ब्राह्मणों को राक्षस कहने वाले, हिंदू धर्म को पाखंड बताने वाले और साधु संतों को आतंकवादी कहने वाले का इसी तरह विरोध किया जायेगा। दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्म और सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान देते रहते हैं। उनके ऐसे बयानों के कारण अखिलेश यादव ने भी उन्हें पार्टी में महत्व देना बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने सपा से इस्तीफा दे दिया था। उनके ऐसे बयानों के कारण उनकी बेटी का भी इस बार भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट काट दिया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in