LokSabha Phase 3 Election Live: शाम 5 बजे तक; बंगाल की 4 सीटों में 73.93% मतदान, मुर्शिदाबाद पर सबकी नजरें

Loksabha Election: पश्चिम बंगाल में 4 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैं।
Loksabha Election
Loksabha Electionraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार। लोकसभा चुनाव 2024 (LokSabha Election 2024) के तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत जारी किया है। इसके अनुसार, पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। पश्चिम बंगाल में 4 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैं।

पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों पर कितनी वोटिंग?

  • मालदा उत्तर - 73.30 प्रतिशत

  • मालदा दक्षिण - 73.68 प्रतिशत

  • जंगीपुर - 72.13 प्रतिशत

  • मुर्शिदाबाद - 76.49 प्रतिशत

इस सीट पर वामपंथी दलों का दबदबा रहा है

मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल में हैं। इस सीट पर वामपंथी दलों का दबदबा रहा है। 8 बार सीपीआई ने जीत दर्ज की है। हालांकि पिछले चुनाव में TMC ने सीपीआई के दबदबे को तोड़ दिया था। कांग्रेस को इस सीट पर 4 बार जीत मिली है। चलिए आपको इस सीट का समीकरण और इतिहास बताते हैं।

मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मौजूदा सांसद अबू ताहिर खान को उम्मीदवार बनाया है। जबकि सीपीएम ने 66 साल के मोहम्मद सलीम को मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी ने गौरी शंकर घोष को कैंडिडेट बनाया है। मुर्शिदाबाद-जंगीपुर में कांग्रेस, भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झपड़। मतदान के शुरू होने के कुछ देर बाद ही देखने को मिली झड़प। टीएमसी का आरोप वोटरों को इंफ्लूएंस करने की कोशिश।

मुर्शिदाबाद सीट का जातीय समीकरण

2011 जनगणना के मुताबिक मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर 60 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। जबकि 15 फीसदी वोटर अनुसूचित जाति से आते हैं और 1.5 फीसदी वोटर अनुसूचित जनजाति के हैं। इस क्षेत्र की ज्यादातर आबादी कृषि पर आधारित है।

2019 आम चुनाव मे मुर्शिदाबाद सीट के नतीजे

साल 2019 आम चुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार अबू ताहिर खान ने कांग्रेस उम्मीदवार अबु हेना को 2 लाख 26 हजार 417 वोटों से हराया था। इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार हुमायूं कबीर तीसरे नंबर पर रहे थे। उनको 2 लाख 47 हजार 809 वोट मिले थे। जबकि सीपीएम के बदरुद्दोजा खान को एक लाक 80 हजार 793 वोट मिले थे। विजयी उम्मीदवार अबू ताहिर खान को 6 लाख 4 हजार 346 वोट मिले थे, जबिक कांग्रेस उम्मीदवार को 3 लाख 77 हजार 929 वोट मिले थे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in