Lok Sabha Poll: NCP के गढ़ बारामती में ननंद-भाभी हैं आमने-सामने, किसके हिस्से जाएगी शरद पवार की ये विरासत?

Mumbai News: बारामती लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा। इस सीट पर सुनेत्रा पवार अपनी ननद सुप्रिया सुले जो विपक्षी NCP (SP) से वर्तमान बारामती लोकसभा सांसद हैं उनसे मुकाबला करेंगी।
Suntra Pawar (L)
Supriya Sule (R)
Lok Sabha Poll
Suntra Pawar (L) Supriya Sule (R) Lok Sabha Poll Raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। इस सीट पर पवार परिवार के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। ये मुकाबला शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच होगा। बारामती लोकसभा सीट पिछले 3 दशकों से NCP का गढ़ है।

बारामती में पवार परिवार के दो सदस्य लडेंगे आमने-सामने

NCP के विभाजन के बाद NCP अजित पवार के पास चली गई। इसके बाद शरद पवार ने नई पार्टी बनाई जिसका नाम NCP (SP) रखा। सुनेत्रा पवार अपनी देवरानी सुप्रिया सुले जो विपक्षी NCP (SP) से वर्तमान बारामती लोकसभा सांसद और शरद पवार की बेटी हैं। लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच कड़ा मुकाबला होगा। ऐसा पहली बार होगा कि पवार परिवार के दो सदस्य चुनावी लड़ाई में आमने-सामने होंगे। NCP अजित गुट के राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा था कि "अजित पवार ने पिछले 40 वर्षों में बारामती के विकास में जबरदस्त योगदान दिया है। कड़ी मेहनत चुनाव परिणाम में दिखाई देगी"। पिछले कई महीनों में अजित पवार और शरद पवार में तीखी नोंक-झोंक देखी गई। पार्टी के नाम और चिन्ह् की लड़ाई पहले चुनाव आयोग तक पहुंची। उसके बाद यह लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंत गई थी।

महाराष्ट्र की 11 सीटों पर होगा मतदान

महाराष्ट्र में तीसरे चरण में 11 सीटों पर चुनाव होगा। जिनमें सांगली, ओसमानाबाद, सातारा, बारामती, कोल्हापुर, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, रायगढ़, लातुर, सोलापुर, माढा और हातकणंगले लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा।

सातारा लोकसभा सीट पर छत्रपति शिवाजी के वंशज लड़ेंगे चुनाव

सातारा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा। इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि सातारा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने महाराज छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयराजे भोंसले को टिकट दिया है। उनके खिलाफ शरद पवार की पार्टी NCP (SP) से शशिकांत शिंदे मैदान में उतरे हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in