Lok Sabha Election: 3 बजे तक; महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 42.63% वोटिंग, बारामती में ननद-भाभी के बीच टक्कर

Mumbai: बारामती लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान जारी है। इस सीट पर सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले जो विपक्षी NCP (SP) के बीच मुकाबला चल रहा है।
Sunetra Pawar (L)
Supriya Sule (R)
Lok Sabha Poll Phase 3
Sunetra Pawar (L) Supriya Sule (R) Lok Sabha Poll Phase 3 Raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में आज मतदान शुरू जारी है। इस सीट पर मुकाबला शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच है। वोटर टर्नआउट एप के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 42.63% वोटिंग हुई और बारामती लोकसभा सीट पर 34.96% वोटिंग हुई है। अजित पवार ने बारामती में आज मतदान किया। उन्होंने कहा- मैं अपने उम्मीदवार को शुभकामनाएं दूंगा।

बारामती में पवार परिवार के दो सदस्य आमने-सामने

बारामती लोकसभा सीट पिछले 3 दशकों से NCP का गढ़ है। NCP के विभाजन के बाद NCP अजित पवार के पास चली गई। इसके बाद शरद पवार ने नई पार्टी बनाई जिसका नाम NCP (SP) रखा। सुनेत्रा पवार अपनी देवरानी सुप्रिया सुले जो विपक्षी NCP (SP) से वर्तमान बारामती लोकसभा सांसद और शरद पवार की बेटी हैं। लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब पवार परिवार के दो सदस्य चुनावी लड़ाई में आमने-सामने हैं। NCP अजित गुट के राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा था कि "अजित पवार ने पिछले 40 वर्षों में बारामती के विकास में जबरदस्त योगदान दिया है। कड़ी मेहनत चुनाव परिणाम में दिखाई देगी"। पिछले कई महीनों में अजित पवार और शरद पवार में तीखी नोंक-झोंक देखी गई। पार्टी के नाम और चिन्ह् की लड़ाई पहले चुनाव आयोग तक पहुंची। उसके बाद ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था।

महाराष्ट्र की 11 सीटों पर होगा मतदान

1. बारामती: 34.96%

2. सांगली: 41.30%

3. रायगढ़: 41.43%

4. सातारा: 43.83%

5. उस्मानाबाद: 40.92%

6. लातूर: 44.48%

7. सोलापुर: 39.54%

8. माढा: 39.11%

9. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग: 44.73%

10. कोल्हापुर: 51.51%

11. हातकणंगले: 49.94%

रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सबसे आगे

वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, महाराष्ट्र की 11 सीटों पर हो रही वोटिंग जारी है। महाराष्ट्र में अबतक 42.63% वोटिंग हुई है। इसमे कोल्हापुर सबसे आगे है। यहां अबतक 51.51% लोगों ने वोटिंग की है। जबकि, बारामती लोकसभा क्षेत्र पर सबसे कम वोटिंग नजर आ रही है। इस सीट पर अबतक 34.96% लोगों ने वोटिंग की है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in