Loksabha Election: कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने क्यों कहा- इससे बेहतर तो BJP को वोट दे दो

Loksabha Election: सुधीर रंजन चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी और बीजेपी को वोट देना एक समान है।
Adhir Ranjan Chowdhary
Adhir Ranjan Chowdharyraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। देश में चुनावी माहौल है। राजनीतिक दलों में अपने मुद्दे जनता के सम्मुख रखने की होड़ लगी हुई है। राजनेता अपनी अपनी पार्टी के लिए चुनावी सभा का आयोजन कर रहे है और जनता को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने 30 अप्रैल 2024 को पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने टीएमसी और बीजेपी पर निशाना साधा।

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा

सुधीर रंजन चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी और बीजेपी को वोट देना एक समान है। उन्होंने कहा की चुनाव से देश का भविष्य तय होता है। इसलिए धर्मनिरपेक्ष को सपोर्ट करने वाली पार्टी को ही अपना मत देना। अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह 400 पार की बात कर रहे थे। लेकिन वह अब ऐसा नहीं बोलते हैं। क्यूंकि वह जानते हैं कि 100 सीटें पहले ही हार चुके हैं।

टीएमसी को वोट देना बीजेपी को वोट देने के समान है: अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट का इस चुनाव में जीतना जरुरी है, अगर ये पार्टी नहीं जीतती है तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में आ जाएगी। उन्होंने टीएमसी की तुलना बीजेपी से कर दी और कहा कि टीएमसी को वोट देना बीजेपी को वोट देने के समान है। इसलिए ठीक होगा कि आप बीजेपी को वोट दें। फिर तुरंत इसके बाद अधीर कहते हैं कि भाजपा और टीएमसी को वोट मत देना।

तृणमूल कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा

जैसे ही अधीर रंजन चौधरी का जनसभा को संबोधित करने का यह वीडियो, तृणमूल कांग्रेस तक पंहुचा तो उन्होंने अधीर रंजन चौधरी पर हमला बोला है। टीएमसी ने उन्हें भाजपा की बी टीम तक बता डाला। अधीर रंजन चौधरी के इस बयान को लेकर तृणमूल कांग्रेस काफी नाराज नजर आयी। तृणमूल कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को बी टीम का सदस्य बताते हुए कहा कि वह खुलेआम भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in