Mission 2024: पहले फेज के आम चुनाव में कुल 1625 उम्मीदवार, जानें प्रत्याशियों के अपराधों और संपत्ति की कुंडली

Loksabha Election: ADR की रिपोर्ट के अनुसार देश में पहले फेज के चुनाव में 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Mission 2024: पहले फेज के आम चुनाव में कुल 1625 उम्मीदवार, जानें प्रत्याशियों के अपराधों और संपत्ति की कुंडली
raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। सभी को इससे जुड़े मुद्दों को लेकर जानने की जिज्ञासा होती है। देश में लोकसभा चुनाव का पहला फेज का मतदान 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में सभी इस फेज के प्रत्यशियों के बारे में जानना चाहते हैं। इसको लेकर एडीआर ने विश्लेषण करने के बाद अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार देश में पहले फेज के चुनाव में 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। एडीआर ने 1625 उम्मीदवारों में से 1618 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार पहले फेज के चुनाव में 252 उम्मीदवार दागी हैं और 450 प्रत्याशी करोड़पति हैं।

ADR की रिपोर्ट के अनुसार अपराध के आकड़े

ADR की रिपोर्ट के अनुसार पहले फेज की 102 सीटों में से 42 सीटें ऐसी हैं, जिसमे 3 या उससे अधिक प्रत्याशी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ADR की रिपोर्ट के अनुसार 1618 उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण के बाद उन्हें इसमें से 252 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले का पता चला, वहीं 1618 उम्मीदवारों में से 161 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले सामने आये हैं। वहीं 1618 उम्मीदवारों में से 19 उम्मीदवार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। वहीं 18 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनपर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज है। जिसमे से एक पर रेप जैसा गंभीर आरोप है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार 35 प्रत्याशियों पर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है।

ADR की रिपोर्ट के अनुसार संपत्ति के आकड़े

ADR द्वारा देश के पहले फेज के चुनाव के 1625 प्रत्याशियों में से 1618 प्रत्याशियों के हलफनामे के विश्लेषण के बाद जो रिपोर्ट सामने आयी है उसके अनुसार इसमें से 450 प्रत्याशी करोड़पति हैं। अब पार्टी के हिसाब से प्रत्याशियों की अमीरी की बात करें तो RJD के सभी चार प्रत्याशी करोड़पति हैं। भारतीय जनता पार्टी के 77 प्रत्याशियों में से 69 करोड़पति हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में 56 प्रत्याशियों में से 49 करोड़पति हैं। AIADMK के 36 में से 35 प्रत्याशी करोड़पति हैं। DMK के 22 में से 21 प्रत्याशी करोड़पति हैं। TMC के 5 में से 4 प्रत्याशी करोड़पति है। इन प्रत्याशियों ने एक करोड़ से अधिक संपत्ति का अपने हलफनामे में घोषणा की है। पहले फेज के चुनाव के प्रत्याशियों में छिंदवारा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ सबसे अमीर हैं। उनके पास 716 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in