World Blood Donor Day: अगर आप करते हैं शराब का सेवन, क्या कर पाएंगे रक्तदान?, देखें पूरी जानकारी

World Blood Donor Day: अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो आप रक्तदान कर सकते हैं। हालांकि, उसके लिए आपको शराब का सेवन रक्तदान करने से 48 घंटे पहले छोड़ना पड़ेगा।
World Blood Donor Day: अगर आप करते हैं शराब का सेवन
World Blood Donor Day: अगर आप करते हैं शराब का सेवन

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आज दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए बढ़ावा देना है ताकि किसी की कीमती जिंदगी को बचाया जा सके। भारत में हर दो सेकेंड में किसी ना किसी व्यक्ति को खून की आवश्यकता पड़ती है। सर्जरी के दौरान, एक्सीडेंट के केस में या किसी जानलेवा बीमारी से बचाव के दौरान तो ये जरूरत कई गुना बढ़ जाती है।

हर साल पड़ती है करीब चार करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत

भारत जैसे देश में, जहां की आबादी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है, हर साल करीब चार करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। आज के समय में ब्लड डोनेट करना कई कारणों से जरूरी हो गया है। ऐसा करके आप दूसरों की मदद तो करते ही हैं साथ ही आपको भी इसके बहुत फायदे होते हैं। वक्त आने पर जब कभी आपको ब्लड की जरूरत पड़े तो यह आपकी जरूरत भी पूरा करता है। आईए जानते यहां जानते हैं कि रक्तदान से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

अगर आपको इनमें से कोई बीमारी है तो आप रक्तदान न करें

रक्तदान करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए, तभी आप द्वारा किया गया रक्तदान सार्थक होगा। आपको एड्स, मलेरिया, हेपेटाइटिस, अनियंत्रित मधुमेह, किडनी संबंधी रोग, उच्च या निम्न रक्तचाप, टीबी, डिप्थीरिया, ब्रोंकाइटिस, अस्थमा, एलर्जी, पीलिया जैसी कोई बीमारी हो तो रक्तदान न करें।

स्तनपान कराने वाली महिलाएं रक्तदान करने से बचें

माहवारी के दौरान या गर्भवती अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाएं रक्तदान करने से बचें। यदि आपको टाइफाइड हुआ हो और ठीक हुए महीना भर ही हुआ हो, चंद दिनों पहले गर्भपात हुआ हो, तीन साल के भीतर मलेरिया हुआ हो, पिछले छह महीनों में किसी बीमारी से बचने के लिए कोई वैक्सीन लगवाई हो, आयु 18 से कम या 60 साल से ज्यादा हो तो रक्तदान न करें।

रक्तदान करने से पहले पीएं पर्याप्त पानी

जब भी रक्तदान करें, उससे कुछ समय पहले और कुछ समय बाद तक पर्याप्त पानी पीएं। भोजन में हरी सब्जियां तथा आयरन व विटामिन से भरपूर पौष्टिक आहार लें लेकिन रक्तदान से पहले जंक फूड, अधिक वसायुक्त भोजन के अलावा धूम्रपान, मद्यपान इत्यादि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करने से बचें।

48 घंटे पहले बंद करना होगा शराब का सेवन

अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो आप रक्तदान कर सकते हैं। हालांकि, उसके लिए आपको शराब का सेवन रक्तदान करने से 48 घंटे पहले छोड़ना पड़ेगा। तभी आप रक्तदान कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in