Shaving Tips for Men: शेविंग के बाद होने वाली जलन को दूर करने के लिए जानें चेहरे पर क्या लगाएं?

शेविंग के बाद अक्सर पुरुषों की स्किन पर खुजली होती है और कई बार तो कुछ छोटे-छोटे दाने भी निकल आते हैं, ऐसे में आप अपने चेहरे पर इन चीजों को लगा सकते हैं
Shaving Tips for Men
Shaving Tips for MenSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। शेविंग करने के बाद चेहरा ज्यादा ड्राई होने लगता है। इसके अलावा पोर्स रूखे और खुजलीदार महसूस होते हैं और स्किन पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। साथ ही कुछ लोगों को तो शेविंग के बाद जलन होती है और स्किन लाल हो जाती है। ऐसे में आप अपने चेहरे पर इन चीजों को लगा सकते हैं जो कि इन समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है। तो, आज जानेंगे कि शेविंग के बाद पुरुष अपने चेहरे पर क्या लगा सकते हैं। इसके अलावा इन चीजों को लगाने के फायदे क्या हैं। 

Shaving Tips for Men
Shaving Tips for MenSocial Media

एलोवेरा

शेव करने के बाद आप अपने चेहरे पर एलोवेरा लगा सकते हैं। एलोवेरा, आपके चेहरे को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद करता है और पोर्स को मॉइस्चराइज करता है। इसके अलावा ये एंटीइंफ्लेमेटरी भी है जो कि स्किन में जलन को शांत करता है और खुजली को कम करता है। तो, शेविंग के बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें, इसमें हल्का पानी मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

Shaving Tips for Men
Shaving Tips for MenSocial Media

नारियल तेल

शेव करने के बाद आप नारियल तेल लगा सकते हैं। नारियल तेल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि स्किन को अंदर से  मॉइस्चराइज करता है। नारियल तेल के मॉलिक्यूल आपके पोर्स में जाते हैं और फिर चेहरे में खुजली को बंद कर देते हैं। इसके अलावा ये एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि एक्ने निकलने से रोकता है। 

Shaving Tips for Men
Shaving Tips for MenSocial Media

बर्फ लगाएं

शेव करने के बाद आप अपने चेहरे पर बर्फ लगा सकते हैं। आपको करना ये है कि बर्फ का एक टुकड़ा लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर के लिए इससे आपका चेहरा शांत हो जाएगा और इससे खुजली कम होने लगेगी। साथ ही ये जलन को भी कम करने में मददगार है। 

Shaving Tips for Men
Shaving Tips for MenSocial Media

फिटकरी लगाएं

शेविंग के बाद आप अपने चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं। हालांकि, ये तरीका बहुत पुराना है और हमेशा से ही इस्तेमाल में आता रहा है। फिटकरी एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जो कि शेविंग के बाद एक्ने की समस्या को रोकता है और इस स्थिति से बचने में मदद करता है। तो, शेव करें और इसके बाद चेहरे पर ये चीजें लगाएं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in