Walking Benefits: पैदल चलना आपके स्वास्थ्य को पहुंचाता है लाभ जानिए हेल्दी रहने के लिए कितना चलना है जरूरी

Walking Benefits: Everyday walking will boost your energy, will burn calories, will provide relief from joint pain, boost immunity and improve heart health.
walking
walking social media
boost energy levels
boost energy levels SOCIAL MEDIA

एनर्जी बूस्ट करने

  • थकान होने पर वाल्क करने जाना कॉफी की तुलना में अधिक प्रभावी होता है.

  • वाल्क करने से शरीर में ऑक्सीजन का फ्लो बढ़ जाता है.

  • जिससे शरीर में एनर्जी के लेवल बढ़ जाते है.

WEIGHT LOSS
WEIGHT LOSS SOCIAL MEDIA

कैलोरी बर्न करने

  • इसके लिए फास्ट वाल्क करने की जरूरत होती है.

  • साथ ही ज्यादा दूरी तय करना जरूरी होती है.

  • किसी चढ़ाई जैसे पहाड़ आदि पर चढ़ने से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है.

  • आपका वजन इसमें एक अहम फैक्टर है.

  • तेज चले और ज्यादा दूरी कवर करें जिससे पसीना निकले और कैलोरी बर्न हो.

UPLIFTS MOOD
UPLIFTS MOODSOCIAL MEDIA

मूड बेहतर करने

  • इससे मानसिक हेल्थ में फायदा होता है.

  • रिसर्च के अनुसार, इससे घबराहट, डिप्रेशन और नकारात्मक मूड ठीक होते है.

  • वाल्क करने से आत्मविश्वास बेहतर होता है.

  • बेनेफिट्स का लाभ उठाने के लिए रोजाना कम से कम 30 मिनट तेज वाल्क करें.

  • तेज वाल्क हफ्ते में कम से कम तीन बार करें.

KNEE PAIN
KNEE PAINSOCIAL MEDIA

जोड़ों के दर्द में राहत

  • वाल्क करने से घुटने और हिप्स के जोड़ों में दर्द में आराम मिलता है.

  • ऐसा इसलिए क्योंकि इससे घुटनों की मांसपेशियों को लूब्रिकेट और मजबूती मिलती है.

  • अर्थेराइटिस वाले रोगियों को वाल्क करने से लाभ मिलता है.

  • गठिया रोगियों को वाल्क करनी चाहिए.

HEART HEALTH
HEART HEALTHSOCIAL MEDIA

हार्ट को मजबूत करने

  • रोजाना कम से कम 30 मिनट वाल्क करने और हफ्ते में 5 दिन वाल्क करना चाहिए.

  • इससे हार्ट रोगों का रिस्क कम हो जाता है.

  • साथ ही रोजाना अपनी वाल्क करने की दूरी को बढ़ाने से यह रिस्क अधिक कम हो जाता है.

IMMUNITY
IMMUNITYSOCIAL MEDIA

इम्यून बूस्ट करने

  • वाल्क करने से सर्दी खांसी का रिस्क कम होता है.

  • अध्ययनों में देखने को मिला है कि वाल्क करने वाले लोगों में सर्दी खांसी की समस्या कम देखने को मिली है.

  • ठंडे मौसम में रहने वाले लोगों घर में ट्रेड मील आदि पर वाल्क कर लाभ उठा सकते है.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in