Hair Care: घुंघराले बालों के लिए बेस्ट है ये Hair Oil, बाल दिखेंगे खूबसूरत और सिल्की

अगर आप अपने घुंघराले बालों को आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो यह पांच हेयर ऑयल यूज कर सकते हैं, ये तेल आपके बालों को दुरुस्त बनाने में मदद करेंगे , साथ ही बाल झड़ने जैसी समस्या को जड़ से खत्म करेंगे।
घुंघराले बाल
घुंघराले बालGoogle

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: महिलाएं सुंदर दिखने के लिए क्या नहीं करती। चेहरे से लेकर बालों तक को सुंदर बनाने के लिए हर नुस्खा आजमाती हैं। लेकिन, आज हम चेहरे की नहीं बल्कि बालों की बात करेंगे। वो भी घुंघराले बाल,  घुंघराले बालों की देखभाल करना एक कठिन काम है।  लेकिन, सही तेल का उपयोग करके इसे ठीक रखा जा सकता है।  घुंघराले बाल अक्सर जल्दी सूख हो जाते हैं, जिससे  टूटने की संभावना बढ़ जाती है।  इसलिए इसे  मॉइश्चराइज रखना और तेल लगाए रखना महत्वपूर्ण होता है। इसकी नेचुरल  बनावट और चमक बनी रहती है,  घुंघराले बालों की सेहत ठीक रखने के लिए कुछ खास तेल बनाए गए हैं। यह तेल केमिकल मुक्त हैं, तो चलिए जानते है कौन से ऐसे हेयर ऑयल है। 

अरंडी का तेल :

अरंडी का तेल घुंघराले बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, इस तेल में विटामिन ए फैटी एसिड और ओमेगा 9 जैसे गुण होते हैं।  जो की बालों को कोमल  बनाने के साथ सिल्की बनाने में भी मदद करते हैं।  इतना ही नहीं अरंडी का तेल लगाने से आपके बालों को पोषण मिलता है । और ये बालों में जान लाते हैं। जिससे बालों का टेक्सचर सही रहता है। आप बालों में हमेशा अरंडी के तेल का इस्तेमाल करें। 

जैतून का तेल :

जैतून का तेल आपके बालों को अंदर से हेल्दी रखने में मदद करता है।  यह बालों के अंदर तेल के कणों को लॉक करता है। साथ ही  इसे अंदर से स्वस्थ रखने में मदद करता है।  इस तरह यह बालों के ड्राइनेस को कम करने के साथ-साथ इनमें जान भी लाता है। इससे बालों की रंगत में सुधार आता है, और आपके बाल अंदर से मजबूत और  बाहर से  खूबसूरत दिखने लगते हैं।

बादाम का तेल :

आप कर्ली बालों के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में विटामिन ई ,डी , बी 1  और ए जैसे पोषक तत्व होते हैं, बादाम का तेल बालों को टूटने से बचाता है।  यह तेल बालों के टेक्सचर हेल्दी और खूबसूरत बनाता है, इससे चमकदार भी दिखते हैं। 

एवोकैडो का तेल :

एवोकैडो तेल में अमीनो एसिड की मात्रा होती है, जो कि बालों के टेक्सचर को सही करने में मदद करता है। इस तेल से बालों की ग्रोथ बढ़ने के साथ इनमें जान भी आती है । एवोकैडो के  तेल को लगाने से बालों की ड्राइनेस कम होती है तथा बाल सिल्की और मुलायम रहते है। 

Related Stories

No stories found.