Skin Care: चेहरे पर आयेगा तुरंत निखार, आजमाएं दादी नानी के 5 कमाल के फेस पैक, चेहरा चमक उठेगा

बेदाग और निखरी त्वचा के लिए हर कोई बहुत परेशान रहता है। उसकी ख्वाइश रहती है कि वो हर समय खूबसूरत नजर आएं। सभी की निगाहें सिर्फ उसी पर टिकी रहें।
चेहरे पर ऐसे आएगा निखार
चेहरे पर ऐसे आएगा निखारweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: चेहरे पर निखार पाने के लिए यूं तो हम तरह-तरह के जतन करते हैं।  लेकिन जिस चमक की अपेक्षा हमें होती है।  वह आसानी से  मिलती नहीं है।  लेकिन कई बार बाजार में आने वाले केमिकल युक्त फेस पैक हमारी त्वचा को ग्लो लाने की बजाय स्किन ब्रेकआउट कर फोड़े फुंसी निकलने का कारण बन जाते हैं।  ऐसे में हम परेशान होने लगते हैं कि अपनी स्किन में निखार और बेहतरीन ग्लो कैसे लाएं।  ऐसे में आप दादी नानी के समय के इस्तेमाल हो रहे फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये  सिर्फ आपकी स्किन पर निखार लाएगा।  बल्कि आपकी स्किन को स्वस्थ भी रखेगा l। तो आईए जानते हैं  वो कौन से नुस्खे है। 

चावल का आटा चंदन

चावल का आटा और चंदन चेहरे को चमकाने के लिए रामबाण नुस्खा है। एक चम्मच चावल के आटे में आधा चम्मच चंदन का पाउडर डालें। इसके बाद एक चम्मच गुलाब जल के साथ थोड़ा पानी लेकर पेस्ट तैयार करें।  इस फेस पैक को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। अब इसे लगभग  लगभग 15  मिनट तक लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।  आप इसे एक हफ्ते में एक बार भी लगा सकते हैं।  इसे धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूले। 

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर

मुल्तानी मिट्टी चेहरे की खुबसूरती को बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। और ऊपर से टमाटर का मिश्रण मिलने से चार चांद लग जायेंगे। आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच टमाटर का रस लेकर फेस पैक बना लें।  और चेहरे पर सूखने तक लगाए। सूखने के बाद इसे धो लें।  इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। यह चेहरे को क्लीन करने का भी काम करता है। 

हल्दी और बेसन

एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और  एक चम्मच गुलाब जल डालकर पानी के साथ पेस्ट तैयार कर लें।  अब इसे  चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद साफ पानी से धुल लें।  स्किन चमकने लगेगी इस फेस पैक को आप दो हफ्ते में लगा सकते हैं। 

आलू चंदन

आलू को दादी- नानी स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करती थी। यह एक तरह का नेचुरल ब्लीच का काम करता है।  और स्किन की टैनिंग को दूर करता है।  आलू के रस में चंदन पाउडर को मिक्स करके आप इसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं।  इससे आपका चेहरा  खिल उठेगा और ट्रेनिंग दूर हो जाएगी। 

संतरे के छिलके

विटामिन सी से भरपूर संतरा ही नहीं बल्कि इसके छिलके भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। स्किन को चमकदार बनाने के लिए संतरे  के छिलके को सुखाकर और पीसकर स्टोर कर लें।  इसे मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर अप्लाई करें। कुछ ही दिनों में खोया हुआ निखार वापस मिल जायेगा।

Related Stories

No stories found.