Men's Beauty Tips: पुरुष करते हैं स्किन से जुड़ी ये पांच गलतियां, अगर नहीं बदली आदत तो पछताएंगे

Men's Beauty Tips: लड़कों की छोटी गलतियां समय से पहले ही उनके चेहरे की चमक को छीन लेती हैं। उम्र से पहले ही उनकी त्वचा मुरझाने लगती है। इसलिए उन्हें कभी भी स्किन को लेकर केयरलैस नहीं होना चाहिए।
पुरुष करते हैं गलतियां
पुरुष करते हैं गलतियांWEB

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क:  आमतौर पर देखा गया है कि महिलाएं अपने शरीर और सुंदरता दोनों का काफी ख्याल रखती हैं । त्वचा पर निखार लाने और सुंदर दिखने के लिए महिलाएं घरेलू उपाय से लेकर मार्केट में आने वाले प्रोडक्ट से स्किन को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। जब इतने से बात नहीं बनती तो वे समय-समय पर वह पार्लर भी जाती हैं। इससे महिलाओ की स्किन हेल्दी और चमकदार दिखाई देती है। अगर वहीं बात करें पुरुषों की तो अक्सर देखा गया है पुरुष अपनी स्किन को लेकर काफी लापरवाही करते हैं।  वह अपनी स्किन पर  ध्यान नहीं देते। त्वचा के प्रति उनकी लापरवाही कभी-कभी भारी पड़ने लगती है।  हालांकि कुछ पुरुष सुंदर देखने के लिए थोड़ा ध्यान जरूर देते हैं लेकिन जितनी जरूरत होती है उतना नहीं दे पाते। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी स्किन का  बिल्कुल देखभाल नहीं करते और वह कई ऐसी  गलतियां कर बैठते हैं। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है।  तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी गलतियां  जो पुरुष अपनी स्किन को लेकर करते हैं।

डियो या परफ्यूम लगाना

हर लड़के की पसंद अलग-अलग होती है।  कुछ लड़के जरूर से ज्यादा बॉडी डियो का इस्तेमाल करते है। तो कुछ लड़के डियो लगाना बिल्कुल पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेगनेंस से एक अजीब सी स्मेल आती है। जिसे वह नकार देते हैं। वैसे स्नान करने के बाद डियो का इस्तेमाल करना बॉडी को कमजोर करने जैसे होता है।  यह  आदत बुरी है। इसलिए पुरुषों की सही मात्रा में डियो इस्तेमाल करना चाहिए।

पैरो की अनदेखी करना

पैरों की साफ सफाई के मामले में पुरुष बहुत लापरवाह होते हैं। जिससे पैरों की मृत्यु त्वचा बाहर निकाल नहीं निकल पाती। जिसकी वजह से पैर गंदे दिखते हैं।  वास्तव में पूरे दिन पैरों में मोजे पहने रहने से उंगलियों में फंगस के कारण इंफेक्शन हो सकता है।  इससे बचने के लिए पैरों को अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी है। अगर घर में तो समय समय पर पैर धुलते रहिए।

अधिक मात्रा में जेल लगाना

बालों में जेल का इस्तेमाल हेयर स्टाइल बनाने के लिए किया जाता है लेकिन ज्यादातर पुरुष बहुत अधिक मात्रा में अपने बालों पर जेल लगाते हैं।  इससे बाल कमजोर हो सकते हैं और टूटने भी लगते हैं। पुरुष जेल का सही इस्तेमाल करना सीखें। 

मॉइश्चराइजर ना लगाना

मौसम चाहे कोई भी हो अपनी स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइजर करना महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी जरूरी होता है। स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा कोमल और मुलायम होने के साथ हाइड्रेट भी रहती है। लेकिन ज्यादातर पुरुष  अपनी स्किन पर मॉइश्चराइजर कभी नहीं लगाते हैं। जिससे उनकी त्वचा पहले की अपेक्षा और हार्ड और रूखी हो जाती है। 

चेहरे और बालों पर साबुन लगाना


ज्यादातर पुरुषों में देखा गया है कि वह नहाते समय चेहरे और बालों पर सामान्य साबुन लगा लेते हैं।  जिससे स्किन और बालों दोनों को दिक्कत होने लगती है।  इसलिए उन्हें इससे बचना चाहिए और चेहरे के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही बालों के लिए उन्हें शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। 

Related Stories

No stories found.