Men's Skin care: पुरुष भी पाना चाहते है टाइट और ब्राइट स्किन तो आजमाएं ये पांच टिप्स, दिखेंगे हैंडसम

पुरुष भी खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट करते है। फिर भी वो महिलाओ के जैसी खुबसूरती नहीं अपना पाते। ऐसे में उन्हें इन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
मेन ब्यूटी टिप्स
मेन ब्यूटी टिप्सweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी त्वचा की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  इनमें मुंहासे, ड्राई स्किन, ब्लैकहेड्स या एक्स्ट्रा ऑयल भी हो सकता है। लेकिन बहुत से लोग हेल्दी और चमकती त्वचा के लिए सही स्किन केयर रूटीन के बारे में नहीं जानते हैं।  साफ और चमकती त्वचा के लिए एक हेल्दी  डाइट लाइफस्टाइल स्किन केयर रूटीन और पर्यावरण जिम्मेदार होते हैं।  पुरुषों को आमतौर पर स्किन  पर जलन का अनुभव होता है। अगर आप इनमें  परफेक्ट  ढंग से लड़ना चाहते हैं तो आपको अपनी त्वचा के लिए कुछ सरल उपाय करने होंगे। इसके बाद आपकी त्वचा टाइट और ब्राइट लगने लगेगी। अगर आप अपनी त्वचा को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो आपको  इन टिप्स का उपयोग करना चाहिए।

अंडा

प्रोटीन से भरपूर अंडा सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।  साथ ही स्किन को भी पहुंचा फायदा पहुंचता है। अंडे  के सफेद भाग को बीट कर चेहरे और अफेक्टेड एरिया पर लगाना चाहिए। करीब 15 से 20 मिनट तक लगे रहने के बाद पानी से धो लें। यह स्किन के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मदद करेंगे।  जिससे लूज स्किन टाइट हो जाएगी।

लिक्विड का करें सेवन

आपकी स्किन  अगर लूज होना शुरू हो गई है तो इसका मतलब शरीर डिहाइड्रेट है।  इससे बचने के लिए आपको पानी के साथ ही कोकोनोट वॉटर फ्रूट सब्जियां की मात्रा की डाइट को बढ़ा देना चाहिए और कोशिश करें कि लिक्विड चीज अधिक पिएं। 

खीरा

स्किन को अगर टाइट करना है तो आप खीरे की मदद ले सकते हैं। खीरे  का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे और हाथों की लूज हो चुकी स्क्रीन पर रोजाना लगाएं। इससे फेस के साथ बॉडी पार्ट्स भी आपकी टाइट होने लगेगी। 

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा काफी ज्यादा होती है।  जो स्किन की इलास्टिसिटी को मेंटेन करती है।  ग्रीन टी में यूज्ड बैग को ठंडा होने जाने दे।  इसके बाद स्किन पर रब करें । करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरा धो लें। क्योंकि ग्रीन टी फेस के लिए बेहतरीन मास्क का काम करता है। साथ ही स्किन टाइट भी होने लगती है। 

एलोवेरा

एलोवेरा जेल स्किन  की ज्यादातर समस्याओं का समाधान है। आपको सिर्फ  रोजाना एलोवेरा जेल से अपने चेहरे पर मसाज करना होगा। आप रात को सोने से पहले एलोवेरा लगाकर छोड़ दे अगले दिन सुबह फ्रेश वाटर से साफ कर लें।  यह लूज स्किन को टाइट करने के साथ ड्राइनेस और पैची स्किन को खत्म कर देगा। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in