Yoga for Flat Foot: फ्लैट फुट और एड़ी के दर्द की समस्या से है परेशान तो करें ये योग, मिलेगा फायदा

सपाट पैरों की समस्या में आप कुछ खास योगासन का अभ्यास कर सकते हैं, इससे एड़ी में दर्द की परेशानी भी नहीं होती है
Yoga for Flat Foot
Yoga for Flat FootSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। कई लोगों के फ्लैट फुट होते है जिसकी वजह से चलने, दौड़ने और ज्यादा समय तक खड़े रहने में पैरों में काफी दर्द होता है, इसके अलावा घुटनों में भी परेशानी हो सकती है। यह समस्या बचपन में पैरों का विकास ठीक से न हो पाने के कारण होती है। वहीं, कई बार उम्र बढ़ने और चोट लगने की वजह से भी फ्लैट फुट होते है। योग एक प्राकृतिक रूप से इस समस्या को सुधारने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। चलिए जानते किन योगासनों को नियमित रूप से अपनाने से फ्लैट फुट और एड़ी के दर्द में राहत मिलती है राहत।

Yoga for Flat Foot
Yoga for Flat FootSocial Media

त्रिकोणासन 

इस आसन को करने से आपके शरीर का संतुलन बढ़िया रहता है। इससे आपके पैरों की मांसपेशियों में आराम मिलता है और एड़ी का दर्द भी ठीक हो सकता है। त्रिकोणासन करने के लिए आप सबसे पहले सांस लेते हुए अपने दोनों पैरों को लगभग 3 फीट की दूरी तक ले जाएं। पीठ सीधी करें और दोनों हाथों को फैलाएं। इसके बाद दाईं तरफ झुकते जाइए जब तक दोनों हाथ एक सीध में न हो जाएं। ऐसे ही आप बाईं तरफ झुकते जाए, जब तक दोनों हाथ एक सीध में न आ जाए। 

Yoga for Flat Foot
Yoga for Flat FootSocial Media

ताड़ासन

ताड़ासन का अभ्यास करने के लिए पहले जमीन पर सीधे खड़े हों। दोनों पैरों को मिलाकर कर रखें और दोनों हाथों को कमर से चिपकाकर रखें। धीरे-धीरे हाथों को उठाकर सिर के ऊपर ले जाएं। पैर की एड़ी को थोड़ा सा उठकर पंजों के बल खड़े हो जाएं। हाथों की उंगलियों को मिलाकर हाथ के पंजों को ऊपर की ओर मोड़ें।

Yoga for Flat Foot
Yoga for Flat FootSocial Media

बालासन

बालासन करने के लिए घुटनों पर बैठें और हाथों को ऊपर ले जाते हुए जमीन पर झुकें। सिर को जमीन पर टेक दें और हथेलियों को भी जमीन की तरफ ही रखें। इस अवस्था में लंबी-गहरी सांस लें। इसे करने से भी एड़ी के दर्द की समस्या से आपको राहत मिल जाएगी। इसका अभ्यास प्रतिदिन करें।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in