Men's Beauty: पुरुष पाना चाहते हैं चेहरे पर निखार, तो आजमाएं ये पांच बेहतरीन टिप्स ,

Men's Beauty:कुछ ऐसे सिंपल टिप्स  जिनकी मदद से आप बिना ज्यादा समय गवाएं और बिना ज्यादा पैसा खर्च किए पुरुष भी अपना चेहरा खूबसूरत बना सकते हैं।
चेहरे के लिए अपनाएं खास टिप्स
चेहरे के लिए अपनाएं खास टिप्सweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: हर किसी को अपना चेहरा सुंदर और साफ रखना पसंद है। क्योंकि चेहरा आपकी पर्सनालिटी का एक अहम हिस्सा माना जाता है। ऐसे में महिलाओं के लिए तो कई सारे चीज मार्केट में उपलब्ध है। जिससे वह अपने त्वचा का बड़ी आसानी से ध्यान रख सकती हैं। लेकिन अगर हम बात करें लड़कों की तो यह बात काफी कम लोगों को पता है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को अपने चेहरे की देखभाल करना ज्यादा जरूरी है। ऐसा इसलिए माना जाता है कि क्योंकि अधिकतर पुरुष फील्ड वर्क करते हैं। जिस वजह से उनके चेहरे धूप धूल मिट्टी आदि से ज्यादा खराब हो जाते हैं। लेकिन अधिकतर पुरुष इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। और अपने चेहरे पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। जिस वजह से उनका चेहरा धीरे-धीरे  डल पड़ने लगता है आज हम पुरुषों के लिए पांच ऐसे शानदार टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से वह अपने चेहरे पर निखार पा सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी

अपने अपने घरों में भी त्वचा को निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हुए कई बार देखा होगा वैसे तो अधिकतर महिलाएं इसका इस्तेमाल करती हैं पर पुरुष भी चेहरे की रंगत दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गुलाबजल और चंदन पाउडर के साथ मिताली मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर लगा लें और इसे सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।  ऐसा आप हफ्ते में दो से तीन दिन करें। आपका चेहरा खिल उठेगा।

नींबू और टमाटर

अगर धूल और धूप की वजह से आपकी त्वचा काफी टैन हो गई है तो इसे ठीक करने के लिए एक पका हुआ टमाटर लें इसके बाद इसे पीसकर इसका लेप बनाकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिला दें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें।  15 मिनट हो जाने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। आप देखेंगे कुछ दिनों बाद आपका चेहरा अपने आप निखरने लगेगा। 

कच्चा दूध

अपनी त्वचा को गोरा करने के लिए रोज रात को सोने से पहले पूरे चेहरे पर कच्चा दूध मल लें। ऐसा करने से आपके चेहरे को नमी मिलने के साथ दूध के पोषण तत्व भी मिलेंगे।  जो आपकी त्वचा को कमल बनाने में आपकी मदद करेंगे।

नीम के पत्ते

नीम का उपयोग न सिर्फ फोड़े फुंसियों को ठीक करने के लिए होता है। बल्कि चमकी त्वचा के लिए भी यह काफी उपयोगी है।  इसके लिए टीम के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने के बाद साफ पानी से धो लें।  ऐसा हफ्ते में कई दिन करें। 

हल्दी और मलाई

मलाई में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है। और स्किन दमकने लगती है। इसके लिए दो चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह से मिलाएं और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं कुछ देर ऐसे ही रहने दें। और फिर धीरे-धीरे हाथों से मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धूल लें। आपको फर्क दिखाने लगेगा।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in