Sticky Hair Remedies: चिपचिपे बालों से छुटकारा दिलाएंंगे पांच घरेलू नुस्खे, बाल बनेंगे रेशमी और सिल्की

Sticky Hair Remedies: खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नही आती बल्कि बालों का भी सुंदर होना जरूरी होता है। अगर आपके बाल चिपचिपे है। तो आप घरेलू उपाय से ठीक कर सकते है। 
बाल को ऐसे मिलेगा फायदा
बाल को ऐसे मिलेगा फायदाweb

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: चिपचिपे बालों की समस्या हर मौसम में देखने को मिलती है। ऐसे में हमारी खूबसूरती पर दाग लग जाता है ।क्योंकि खूबसूरती सिर्फ चेहरे से नही होती बल्कि उसके लिए हमारे बाल भी अच्छे होने चाहिए। बालों को खूबसूरत रेशमी और चमकदार बनाने के लिए महिलाएं काफी कुछ करती हैं। घरेलू नुस्खे से लेकर महंगे हेयर ट्रीटमेंट लेना ज्यादातर महिलाओं की लाइफ स्टाइल में शामिल होता है। लेकिन बालों की देखभाल ठीक तरह से ना हो तो  इसमें कई तरह की समस्या पैदा होने लगती है। जिसमें बालों में ड्राइनेस और रूसी तो आम बात है। साथ ही चिपचिपी भी नजर आते हैं। बालों की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए हम आज आपको  को पांच ऐसे उपाय बता रहे हैं।  जिनकी मदद से आप वह बालों को चिपचिपापन दूर कर सकते हैं। साथ ही  आपके बाल रेशमी और सिल्की भी बना सकते हैं। 

बेसन और दही का पैक

बालों की  चिपचिपाहट दूर करने के लिए बेसन और दही का पैक अच्छा उपाय है।  यह दोनों बालों से एक्स्ट्रा तेल हटाने में काफी मददगार है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप दो बेसन और दो चम्मच दही लेकर दोनों को मिलाइए।  अब इस पैक को बालों पर लगाएं।  करीब 10 से 15 मिनट बालों पर लगे रहने दीजिए। थोड़ी देर बाद बालों की मसाज करिए।  इसके बाद पानी से बालों को धो लीजिए। चिपचिपापन दूर हो जाएगा।

ड्राई शैंपू और नींबू का रस

ड्राई शैंपू का मतलब है कि स्कैल्प पर आप  इसका पाउडर लगाइए। इसके बाद अपने बालो को कंघी करिए।  ऐसा करने से पाउडर बालों में मौजूद तेल को सोख लगा और आपके बाल चिपचिपी नहीं रहेंगे। नींबू का रस बालों की चिपचपाहट को दूर करने में बहुत मददगार साबित होता है।  सबसे पहले बालों को शैंपू करिए।  इसके बाद बालों में नींबू का रस लगाइए  बालों पर नींबू के रस को कुछ वक्त के लिए छोड़ दें।  ऐसा करने पर बालों की चमक बनी रहेगी और धीरे-धीरे चिपचिपापन भी दूर हो जाएगा।

हेयर सीरम और गुलाबजल

बालों की चिपचिपहट को दूर करने के लिए आप हेयर सीरम का उपयोग कर सकते हैं। यह तेल की अपेक्षा कम चिपचिपा होता है। जिससे आपके बाल खिले-खिले रहेंगे।  साथ ही बाल मुलायम और सिल्की भी रहेंगे। गुलाबजल भी बालों से तेल की समस्या को दूर करने में बहुत कारगर साबित होता है।  बालों को गुलाबजल से धोने से बाल खुशबूदार तो होंगे ही साथ ही आपके बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी। आप बालों पर गुलाब जल का उपयोग हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं ।

Related Stories

No stories found.