Gardening Tips: बागवानी के दौरान ना करें ये गलतियां , वरना पौधा लगाने के दो दिन बाद ही सूख जाएगा

क्या आपको मालूम है, जिन पौधों को आप बड़े चाव से लगते हैं। वह कुछ दिनों तक तो सही सलामत रहते हैं लेकिन धीरे-धीरे सूखने लगते हैं। अगर हां, तो संभव है आप कहीं गलतियां कर रहे हैं।
बगवानी में इन बातों का रखें ध्यान
बगवानी में इन बातों का रखें ध्यानSocial Media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: क्या आपकी हरी-भरी बालकनी अचानक से सूख जाती है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जिन पौधों को आप बड़े ही चाव से लगाते हैं। वह कुछ दिनों तक तो सही सलामत रहते हैं, लेकिन धीरे-धीरे सूखने लगते हैं। अगर हां , तो  ऐसा संभव है कि आप पौधे लगाते वक्त बहुत बड़ी गलतियां कर रहे हैं। क्योंकि हमने अक्सर देखा है कि घर के आसपास हरियाली और बगीचा तो सभी चाहते हैं।  यह न केवल आपको हवा से शुद्ध करता है बल्कि खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करता है।  ऐसे में आप अपनी बागवानी में  कई बार ढेर सारे पौधे लगा लेते हैं।  उसके बावजूद भी यह पौधे बहुत ज्यादा ग्रोथ नहीं कर पाते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि कहीं ना कहीं हम छोटी-छोटी गलतियां कर रहे हैं। आपको इससे बचना चाहिए। आज हम आपको इन्ही गलतियों के बारे में बताएंगे।  

पौधों को प्रॉपर जगह दें

जब भी गमले में पौधा लगाए या बीज डालें तो दो पौधे के बीच बेहतर स्पेस देना जरूरी होता है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि एक गमले में चार से पांच पौधों के बीज डालकर कम जगह में अधिक पौधे उगा लेंतो यह सही तरीका नहीं है। इससे होगा ये कि एक भी पौधा नहीं लग पाएगा। वहीं हो भी सकता है कि अगर इन बीज में पौधे आ भी गए तो जब बड़े होंगे तो उनमें न ना तो फल आएंगे और ना ही फूल, और आगे चलकर सभी पौधे सूख भी जायेंगे। क्योंकि किसी एक को ठीक से खाद ,पानी और मिट्टी का पोषण नहीं मिल पाएगा।

कहीं धूप की कमी तो नहीं

अगर आप आउटडोर प्लांट को घर के अंदर रख रहे हैं। या उन्हें पर्याप्त धूप नहीं मिल रही है तो पौधों के पत्ते धीरे-धीरे मुरझा जाएंगे और सूखने भी लग जाएंगे। इसलिए खासतौर पर जो प्लांट आपके आउटडोर के हैं उन्हें बाहर ही रखें। क्योंकि आउटडोर के ऐसे प्लांट होते हैं जिन्हें धूप से भी कुछ पौष्टिक चीजें मिलती है हां अगर आपके पौधे अभी छोटे हैं तो उन्हें कुछ घंटे धूप में रखकर फिर छाया में रख लें। ऐसे में वो सूखेंगे नहीं।

केमिकल फर्टिलाइजर का करें सही इस्तेमाल

अगर आप केमिकल वाले खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कुछ दिनों तक इसका बेहतर फायदा आपको नजर आए। लेकिन लॉन्ग टर्म में इसका इस्तेमाल घातक हो सकता है। यह पौधों की जड़ों में जाकर पौधों की जड़ों को नष्ट करने लगता है। और साथ ही मिट्टी को भी केमिकल युक्त कर उसकी नैचुरेलिटी को खत्म कर देता है। इसलिए इसमें वर्मीकंपोस्ट और नेचुरल खाद के इस्तेमाल करें । जो पूरी तरह से केमिकल मुक्त होते हैं।

गलत मौसम में पौधे लगाना

अगर आप महंगा बीज या पौधा लेकर आए हैं। और ऊपर से आप इसे गलत मौसम में लगा रहे हैं। तो आपका पौधा दो दिन के अंदर ही सूख जाएगा। कई बार हमने देखा है कि जो भी हम पौधे या बीज लाते हैं। उन्हे बिना सोचे समझे गलत गमले या गलत मौसम में लगा देते है। जिससे पौधा ग्रोथ नही कर पाता।

अधिक पानी देना

पौधों में अगर अधिक मात्रा में पानी दिया जाए तो नुकसान तो होता है साथ ही पौधा सड़ने भी लगता है। वहीं अगर पानी कम दिया जाए तो भी पौधा सूखने लगता है। इसलिए पौधे लगाते वक्त या बिल्कुल ध्यान में रखें कि हम कौन सा पौधा लगा रहे हैं और इस पौधे में कितनी पानी की आवश्यकता है। क्योंकि कई सारे ऐसे पौधे होते हैं। जिनमें पानी की आवश्यकता बहुत कम मात्रा में होती है। तो कहीं कुछ पौधों बहुत ज्यादा पानी की जरूरत होती है। अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं। तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in