
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: अभी तक आपने सिर्फ महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं पुरुषों को भी चेस्ट कैंसर का खतरा रहता है। यह सुनने में भले ही थोड़ा सा आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है जब किसी पुरुष के चेस्ट टिशु में कैंसर का विकास होता है। तो उसे मेल चेस्ट कैंसर कहा जाता है। यदि शुरुआती स्टेज में मेल चेस्ट कैंसर का पता चल जाए तो इस बीमारी से रिकवर करने के चांसेस ज्यादा रहते हैं। अमूमन चेस्ट कैंसर के इलाज में प्रेशर टिशु को सर्जरी से हटा दिया जाता है। कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी एंड ट्रीटमेंट से चेस्ट कैंसर को खत्म कर दिया जाता है। जो रोगी की बीमारी के स्टेज के अनुसार किए जाते हैं। औसतन मामलों में मेल चेस्ट कैंसर अधिक उम्र दराज लोगों को होता है। वहीं इसका मतलब यह नहीं है कि यह चेस्ट कैंसर किसी भी युवा वर्ग को भी नहीं हो सकता। खराब खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल को देखते हुए यह चेस्ट कैंसर हर युवा पीढ़ी को भी हो सकता है। पुरुषों में चेस्ट कैंसर के लक्षण जन बहुत जरूरी है।
अगर आपकी छाती पर गांठ बन रही है तो इसे नजर अंदाज बिल्कुल ना करें। यह चेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते है। क्योंकि यह गांठ एक ब्रेस्ट में ही निप्पल के आसपास हो आमतौर पर इन गांठ में दर्द नहीं होता है, लेकिन छूने पर यह सख्त होते हैं। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है । इसकी सूजन गर्दन तक फैल जाती है। हालांकि ज्यादातर गांठ कैंसर का लक्षण नहीं होते। लेकिन फिर भी आपको अगर ऐसी शिकायत है तो आप इसे परामर्श के लिए डॉक्टर दिखा सकते हैं।
चेस्ट कैंसर में ट्यूमर स्किन से ही उभरता है। ऐसे में कैंसर बढ़ने के साथ निप्पल पर खुला घाव दिखाई पड़ सकता है। यह घाव एक पिंपल की तरह दिखता है। इसके अलावा बगल में गांठ आ जाना या छाती की स्किन का रंग बदलना जैसे लक्षण पुरुषों में चेस्ट कैंसर होने के संकेत हैं।
अगर आपको अपनी शर्ट पर अक्सर किसी तरह का दाग दिखता है तो इसे नजरअंदाज ना करें। यह निप्पल डिस्चार्ज का खून भी हो सकता है। निप्पल के आसपास की स्किन में सूजन आ जाती है। स्किन को छूने पर हार्ड लगने लगती है। यह चेस्ट कैंसर के लक्षण होते है।
पुरुषों के चेस्ट में अगर लगातार दर्द हो रहा हो तो यह घातक साबित हो सकता है। दर्द की दवा खाने के बाद भी दर्द का ना जाना मतलब चेस्ट कैंसर होने का संकेत है।
पुरुषों में कई बार एक स्तन या फिर दोनों स्तनों का आकार बदलने लगता है और यह धीरे-धीरे छोटा या बड़ा होने लगता है। ऐसे में ये स्तन कैंसर के लक्षण होते हैं। कई बार तो निप्पल उभरकर आ जाते है।