Telangana: साइबर जालसाजों का नहीं रुक रहा फ्रॉड, तेलंगाना के निर्दलीय उम्मीदवार को देनी पड़ी अपनी जान?

Cyber Crime: आज का युग इंटरनेट का युग है, सबकी निर्भरता इस पर टिकी हुई है। सरकार को लेने होने होंगे साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम?
Telangana Candidate suicide
Telangana Candidate suicideraftaar.in

तेलंगाना, रफ्तार डेस्क। साइबर जालसाजी की घटनाएं देश में रुकने का नाम ही नही ले रही है। देश में साइबर सेल एक्टिव होने के बावजूद साइबर ठग अपने जालसाजी के कार्यो को करने से डरते नहीं है। साइबर पुलिस सैकड़ो साइबर ठगो को पकड़ती है और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाती हैं। बावजूद इसके देश से लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं आती रहती है। ऐसी ही एक घटना तेलंगाना से आयी है, जहां साइबर जालसाजी की धमकी के कारण एक निर्दलीय उम्मीदवार ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है।

साइबर ब्लैक मेलिंग का मामला

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शुरूआती तफ्तीश के मुताबिक, उम्मीदवार को साइबर जालसाजों द्वारा ब्लैक मेल करने और उनसे 10 लाख रूपये की डिमांड करने का दवाब बनाया था। पैसे नहीं देने पर साइबर जालसाजो ने उसका महिला के साथ वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। सरकार को साइबर क्राइम को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने होंगे। आज का युग इंटरनेट का युग है, सबकी निर्भरता इस पर टिकी हुई है।

निर्दलीय उम्मीदवार ने की आत्म हत्या

तेलंगाना में चुनाव का प्रचार अपने जोरो पर है, हर उम्मीदवार चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। इस का फायदा उठाने के लिए साइबर जालसाजों ने तेलंगाना के एक निर्दलीय उम्मीदवार, कन्नैया गौड़ को अपनी साइबर जालसाजी का निशाना बनाया। उम्मीदवार की उम्र 30 साल थी, वह तेलंगाना के निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। साइबर जालसाजों ने उन्हें सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया और धमकी दी थी कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो वे उसकी वीडियो को उसके नामांकन पत्र के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देंगे। जिससे आहत हो कर उम्मदीवार ने रविवार को पंखे से लटकर आत्म हत्या कर ली।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जाकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को स्थगित नहीं किया जायेगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों के लिए मतदान होना है। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in