PM vs Rahul: राहुल पर मोदी का हमला; शहज़ादे ने अडानी-अंबानी की माला जपनी क्यों छोड़ी, कितना लिया माल?

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम लेने से परहेज करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने चुनौती देते हुए पूछा कि बताएं कि आखिर कितना चंदा लिया है कि अब उन्हें गाली देना बंद कर दिया।
Rahul Gandhi and PM Modi
Rahul Gandhi and PM Modiraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम लेने से परहेज करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने चुनौती देते हुए पूछा कि शहजादे बताएं कि आखिर अंबानी और अडानी से कितना माल उड़ाया है। आखिर कांग्रेस का इन लोगों से क्या सौदा हुआ है। आपने रातोंरात इन्हें गाली देना बंद कर दिया। दाल में जरूर कुछ काला है। टेंपो भर-भर कर आपने चोरी का माल रातोंरात पाया है। इसका जवाब आपको देश को देना पड़ेगा।

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। पहले राफेल फिर 5 उद्योगपति फिर अंबानी-अदानी लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी-अदानी को गाली देना बंद कर दिया है। ऐसा क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना प्राप्त हुआ है?

राहुल गांधी का पीएम पर आरोप

प्रधानमंत्री का जवाबी हमला महत्वपूर्ण है क्योंकि राहुल गांधी ने बार-बार नरेंद्र मोदी सरकार पर टॉप उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा है कि जहां भाजपा सरकार ने 22 भारतीयों को अरबपति बनाया है, वहीं कांग्रेस का लक्ष्य इन चुनावों में सत्ता में आने पर करोड़ों लोगों को लखपति बनाना है।

पीएम ने की रैली मौजूद लोगों की तारीफ

मोदी ने कहा, 'मैंने बहुत साल तक गुजरात में काम किया है। सारे चुनाव मैं वहां जीत जाता था। लेकिन गुजरात में भी अगर मोदी को सुबह 10 बजे बड़ी रैली करनी है तो मैं कभी नहीं कर पाता था और इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति हमारे प्रति आपके प्यार और समर्थन का प्रमाण है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in