
कोटा, (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा दुश्मनी वाली राजनीति करने लगी है। ये लोग धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने लगे हैं। भाजपाई सीधे पत्थर मारने वाली बातें करते हैं। मैं चैलेंज देता हूं उनको, चुनावी मैदान में आए हो, तो हमारी जो उपलब्धियां, स्कीमें, महंगाई राहत शिविर में गारंटी के बारे में चर्चा करो। वहीं उन्होंने सरकार रिपीट के सवाल पर केरल का किस्सा सुनाया।
मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को कोटा दौरे पर रहे
मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को कोटा दौरे पर रहे। सीएम गहलोत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ हेलीकॉप्टर से कोटा एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया से बात की। गहलोत एयरपोर्ट से सीधे घटोत्कच चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कोटा दक्षिण प्रत्याशी राखी गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही गारंटी यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद गहलोत गारंटी यात्रा की बस में बैठकर केशवपुरा चौराहे पर पहुंचे। इसके बाद कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल के समर्थन में रोड शो और सभा का आयोजन हुआ।
BJP वाले सीधे पत्थर मारने वाली बातें करते हैं- गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा भी कोई चीज होती है। मोदी, अमित शाह या उनके जो नेता आते हैं, अभी योगी आएंगे। ये सीधे पत्थर मारने वाली बातें करते हैं। ये सब देश और राजस्थान के हित में उचित नहीं है, हम चाहते हैं शांति, प्यार मोहब्बत से अपनी बात करो। दम हो तो हमारी उपलब्धियां की आलोचना करो।
मैं चैलेंज देता हूं उनको, चुनावी मैदान में आए हो, तो हमारी जो उपलब्धियां, स्कीमें, महंगाई राहत शिविर में गारंटी इसके बारे में चर्चा करो। वो चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास कुछ बोलने को है ही नहीं। हमारे पास कहने को बहुत कुछ है। हमें उम्मीद है कि जनता इस बार हमें रिपीट करेगी।
दुनिया भर के देशों में राजस्थान मॉडल की तारीफ हुई
गहलोत ने कहा कि केरल में 70 साल से सरकार बदल रही है। इस बार वहां के चुनाव में गया तो वहां कहा गया इस बार सीपीएम को रिपीट करेंगे। मैंने पूछा क्यों करोगे? इस बार तो नंबर कांग्रेस का है तो बताया गया कि सीपीएम ने कोरोना में अच्छा काम किया। मैंने मन में सोचा अगर कोरोना के नाम पर एक सरकार रिपीट हो सकती है तो राजस्थान में क्यों नहीं। राजस्थान में तो कोरोना में भी शानदार काम हुआ। दुनिया भर के देशों में राजस्थान मॉडल की तारीफ हुई। राजस्थान में क्या नहीं हुआ? जब सब कुछ हुआ है, तो हमारी जनता कम समझदार नहीं है। हमें लगता है कि जनता हमें रिपीट करेगी। गहलोत ने कहा कि घोषणा पत्र में कोई देरी नहीं हो रही। समय पर आ जाएगा। अभी किसी पार्टी का नहीं आया है।
हमने अच्छे कानून पास किए, गुड गवर्नेंस दी है- गहलोत
गहलोत ने कहा सातों संभाग में गारंटी यात्रा शुरू हुई है। पहले 10 गारंटी में प्रदेश की जनता को 7 करोड़ 10 लाख कार्ड मिले। महंगाई राहत शिविरों में एक करोड़ 80 लाख लोगों का गारंटी कार्ड लेना है इससे आप समझ सकते हो कि इतना बड़ा विश्वास जनता ने सरकार पर दिखाया है। 25 लाख का बीमा, 500 में गैस सिलेंडर अन्नपूर्णा योजना, 100 यूनिट बिजली फ्री, इससे लोगों को लगता है कि सरकार जो कहती है वह करती है। हमने अच्छे कानून पास किए, गुड गवर्नेंस दी है। मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट पास कर दिया। जो दुनिया में कहीं नहीं है। हमारे काम पूरे देश में चर्चा में है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in