RJ Election: छोटी पार्टियां बिगाड़ सकती हैं, BJP-Congress का खेल, मुकाबले में आ सकता है पॉलिटिकल ट्राइएंगल

Jaipur: पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी BJP-Congress को छोटे राजनीतिक दलों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इनमें सबसे अधिक BSP के प्रत्याशी है। BSP ने 185 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
Rajasthan Assembly Election
Rajasthan Assembly ElectionRaftaar.in

जयपुर, हि.स.। पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी भाजपा और कांग्रेस को छोटे राजनीतिक दलों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इनमें सबसे अधिक बसपा के प्रत्याशी है। बसपा ने प्रदेश की 185 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। ये छोटे राजनीतिक दल बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं।

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भले ही भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के बीच हो, लेकिन दूसरे छोटे राजनीतिक दल भी इस चुनाव में बराबर का दमखम लगा रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा, आरएलपी, बीटीपी, सीपीएम और आरएलडी के प्रत्याशी विधानसभा में पहुंचे थे।

छोटे राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सीधी टक्कर देते दिख रहे हैं

इस बार भी राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस को छोटे राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सीधी टक्कर देते दिख रहे हैं, जहां बहुजन समाज पार्टी पूर्वी राजस्थान में तो आरएलपी पश्चिमी राजस्थान और शेखावाटी की सीटों पर मजबूत दिख रही है। दक्षिणी राजस्थान में बीटीपी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बना रही है।

दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों को राजस्थान के चुनावी मैदान में उतार कर दांव खेला है। इनके अलावा 12 नए दल चुनाव में उतरे हैं। इस बार छोटे-बड़े कुल 58 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों और निर्दलीयों को मिलाकर 199 विधानसभा सीटों पर कुल 1862 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 25 नवंबर को होगा।

ये पार्टियां उतरी मैदान में

राजस्थान में इस समय बसपा के 185, आप के 88, आरएलपी के 78, बीटीपी के 12, एएसपी के 47, बीएपी के 21, सीपीएम के 17, आरएलडी के 1, जेजेपी के 25 के साथ निर्दलीय 730 उम्मीदवार चुनावी समर में है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 73 सीट, कांग्रेस ने 100 सीट, निर्दलीय ने 13 सीट, बसपा ने 6 सीट, आरएलपी ने 3 सीट, सीपीएम ने 2 सीट, बीटीपी ने 2 सीट और आरएलडी ने 1 सीट जीती थी।

BJP-Congress की बढ़ती मुश्किलें

विधानसभा चुनाव 2018 में इन छोटे राजनीतिक दलों के चुनावी मैदान में आने के कारण कांग्रेस और बीजेपी के 15 उम्मीदवारों की तो जमानत भी जब्त हो गई थी। इनमें बीजेपी के 3 और कांग्रेस के 12 कैंडिडेट थे, जबकि छोटे राजनीतिक दलों के 90 फीसदी से ज्यादा कैंडिडेट अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे। बावजूद इसके इस बार भी ये राजनीतिक दल सक्रिय हैं और कई विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बनाते हुए करिश्मा दिखाने को तैयार हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in