RJ Election: मिशन राजस्थान के लिए PM मोदी का दौरा जारी, आज 2 जनसभाओं को करेंगे संबोधित, जयपुर में होगा रोड शो

New Delhi: राजस्थान में 25 नवंबर को प्रदेश की 199 सीटों पर मतदान होना है। प्रचार के अंतिम दौर में अब बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाल रखी है।
Rajasthan Assembly Election
Rajasthan Assembly Election Raftaar.in

रफ्तार डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज 4 दिन बाकी रहे हैं। 25 नवंबर को प्रदेश की 199 सीटों पर मतदान होना है। प्रचार के अंतिम दौर में अब बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाल रखी है। बीते दिन पीएम मोदी ने पाली के ओम आश्रम जाडन और हनुमानगढ़ के पीलीबंगा स्थित गांधी स्टेडियम में सभा को संबोधित किया। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे।

पाली और हनुमानगढ़ के बाद बीकानेर में रोड शो

पीएम मोदी बीते दिन पाली और हनुमानगढ़ में सभाएं करने के बाद बीकानेर पहुंचे। शाम को बीकानेर में मोदी का रोड शो होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेखावाटी में रहे। झुंझुनू मे आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित करते हुए कांग्रेस और अशाेक गहलोत पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता 5 साल तक एक दूसरे को रनआउट करते रहे

झुंझुनूं में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता 5 साल तक एक दूसरे को रन आउट करते रहे। जो बचे हैं, वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं। बाकी जो हैं, वे रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं। कांग्रेस की टीम ही इतनी खराब है कि क्या तो रन बनाएंगे और क्या आपके वादे पूरे करेंगे।

हमने झुंझुनूं के लाल धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया, कांग्रेस यह भी नहीं सुहाया

मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया है। भाजपा सरकार बनेगी तो सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी। इससे राजस्थान किसान, महिलाओं और युवाओं के भविष्य की जीत होगी। हमने झुंझुनूं के लाल धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस यह भी नहीं सुहाया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.