
जयपुर, हि.स.। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय प्रवास पर आज जयपुर आएंगी। इस दौरान वह दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1 बजे 16 सिविल लाईन्स स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगी।
BJP प्रत्याशियों के समर्थन में उतरेंगी निर्मला सीतारमण
तय कार्यक्रम के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर की किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा के समर्थन में खण्डेलवाल गर्ल्स स्कूल संसार चंद रोड पर और आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में उनियारा होटल नारायण सिंह सर्किल के मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी। विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वह शाम को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
केंद्रीय नेताओं का लगेगा तांता
चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरों को लेकर मेगा प्लान तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम राष्ट्रीय नेता इस सप्ताह से राजस्थान में डेरा डालेंगे। योगी आदित्यनाथ पांच दिन राजस्थान में मोर्चा संभालेंगे। 16 नवंबर को योगी आदित्यनाथ की पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर सभा होगी। इसके बाद जयपुर, उदयपुर और अलवर में भी योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in