RJ Election: अलवर में CM गहलोत ने साधा निशाना, बोले- BJP नेता चुनाव में लोगों को जाति धर्म के नाम पर भड़का रहे

Alwar: BJP के नेता लोगों को जाति धर्म के नाम पर भड़का रहे हैं। PM से लेकर तमाम नेता दिनभर जो बोलते है, सभी की एक भाषा है वह है भड़काने वाली। चाहे उत्तरप्रदेश, असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हो।
Rajasthan Assembly Election
Rajasthan Assembly Election Raftaar.in

अलवर, हि.स.। भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों को जाति धर्म के नाम पर भड़का रहे हैं। प्रधानमंत्री से लेकर तमाम नेता दिनभर जो बोलते है, सभी की एक भाषा है वह है भड़काने वाली। चाहे उत्तरप्रदेश, असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हो। सभी की एक भाषा शैली है। यह बड़ा आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं पर लगाया है।

वे आज अलवर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज बीकानेर संभाग की अनूपगढ़ और रायसिंहनगर के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे।

आज देश का लोकतंत्र खतरे में है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बत्तीस मीटिंग राजस्थान में कर रहे है, जबकि राजस्थान सरकार के काम पर कोई बात नही कर रहे। हमने अनेक कल्याणकारी योजना बनाई है, जिसका उनके पास कोई तोड़ नहीं इसलिए काम पर बात नहीं कर रहे। आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है।

इस दौरान गहलोत ने सरकार की योजनाओं को गिनाया और सात गारंटी योजना की जानकारी भी दी। गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवारों को जीतने का आग्रह लोगों से किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, मंत्री टीकाराम जूली, रामगढ़ प्रत्याशी जुबेर खान, राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, अल्का लांबा, राष्ट्रीय सचिव दीन बंधू शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभा में शहरी से ज्यादा ग्रामीण
अलवर शहर विधानसभा के प्रत्याशी के लिए सभा कंपनीनबाग में आयोजित हुई लेकिन सभा में करीब 12 बजे तक भीड़ नही हो पाई, इसलिए मुख्यमंत्री भी निर्धारित समय से लेट आए। सभा में शहरी भीड़ से ज्यादा ग्रामीण लोगों की भीड़ नजर आई।

भीड़ कम होने पर तिरपाल से छुपाई कुर्सियां
मुख्यमंत्री की सभा में कांग्रेस नेताओं को भीड़ अधिक आने की उम्मीद थी, लेकिन जब भीड़ नही आई तो पंडाल में लगी कुर्सियों के अतिरिक्त मैदान में रखी कुर्सियों को तिरपाल से ढकवा दिया। सभा में अपेक्षा से कम भीड़ रही।

दोनों मंत्री, जिलाध्यक्ष मंच के होर्डिंग से गायब
मुख्यमंत्री की सभा के लिए मंच पर लगे होर्डिंग में अलवर जिले के दोनों मंत्री टीकाराम जूली और शकुंतला रावत सहित जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा की फोटो नहीं होना लोगों में चर्चा का विषय रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित लोगों में चर्चा होती रही आखिर उन्हें स्थान क्यों नही दिया गया।

भीड़ भड़ाने के लिए हेलीपेड से सभास्थल भेजा नेताओं को
जब सभा स्थल पर 12 बजे तक कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी ऐसे में हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने गए सभी नेताओं को सभा स्थल भेजा गया। सभा स्थल पर पहुंचने के बाद नेता इधर उधर खड़े लोगों से कुर्सियों पर बैठने की मान मनुहार हाथ तक जोड़कर करते रहे ताकि कुर्सियां भर जाए।

गरीबों के लिए काम करना कांग्रेस का ध्येय: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि गरीबों के लिए काम करना कांग्रेस का ध्येय है। बीकानेर संभाग की अनूपगढ़ और रायसिंहनगर के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे खड़गे ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में शानदार काम किया है। बीजेपी धर्म के नाम पर बांट रही है। इस अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शैलजा कुमारी, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कुलदीप इंदौरा, हाजी जिया उर रहमान आरिफ सहित अनेक कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.